लखनऊ :राजधानी में बुधवार को अराजक तत्वों ने मनमानी की हदें ही पार कर दीं. युवकों के एक झुंड ने बारिश के बीच गोमतीनगर में बाइक पर जा रहे युवक-युवती पर जमकर पानी फेंका. इसके बाद बाइक ही गिरा दी. इस दौरान अराजक तत्व लगातार हूटिंग करते रहे. इनमें से एक ने युवती को छूने का प्रयास भी किया. यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ. इसके बाद पुलिस हरकर में आई है. फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 3 टीमें गठित की गई हैं.
बुधवार दोपहर करीब 1 बजे राजधानी लखनऊ में झमाझम बारिश हुई. बारिश का आनंद लेने के लिए लोग जगह-जगह पर बाहर निकल आए. गोमतीनगर स्थित भीमराव अम्बेडकर पार्क के पास सड़क पर भी काफी युवक जमा हो गए. इसमें कई अराजक तत्व भी शामिल थे. अराजक तत्व सड़क से गुजरने वालों पर फब्तियां कसने लगे. साथ ही उन पर सड़क पर जमा पानी फेंकने लगे. इस दौरान एक कार वाले से भी अभद्रता की. तभी वहां से बाइक पर एक युवक-युवती गुजरे. उनको देखकर एक दर्जन से अधिक अराजक युवकों ने पानी फेंकना शुरू कर दिया.
बाइक सवार युवक उनकी इस हरकत को नजरअंदाज कर आगे बढ़ने का प्रयास करने लगा तो अराजक तत्वों ने बाइक घेर ली. एक युवक ने बाइक पकड़ ली. बाइक सवार युवक असंतुलित होकर गिर पड़ा. पीछे बैठी युवती भी पानी में गिर गई. इस दौरान युवती को छूने का भी प्रयास किया गया.