उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

VIDEO राजधानी में अराजकता; बारिश के बीच सड़क पर युवती से छेड़छाड़, बाइक पानी में गिराई; आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 3 टीमें बनीं - Girl molested in Lucknow

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 31, 2024, 10:00 PM IST

Updated : Aug 1, 2024, 8:25 AM IST

राजधानी में बुधवार को अराजक तत्वों ने मनमानी की हदें ही पार कर दीं. युवकों के एक झुंड ने बारिश के बीच गोमतीनगर में बाइक पर जा रहे युवक-युवती पर जमकर पानी फेंका. इसके बाद बाइक ही गिरा दी. इस दौरान अराजक तत्व लगातार हूटिंग करते रहे.

राजधानी में अराजकता.
राजधानी में अराजकता. (Photo Credit; ETV Bharat)

लखनऊ में बीच सड़क अराजक तत्वों ने युवती से छेड़छाड़ की. (Photo Credit; ETV Bharat)

लखनऊ :राजधानी में बुधवार को अराजक तत्वों ने मनमानी की हदें ही पार कर दीं. युवकों के एक झुंड ने बारिश के बीच गोमतीनगर में बाइक पर जा रहे युवक-युवती पर जमकर पानी फेंका. इसके बाद बाइक ही गिरा दी. इस दौरान अराजक तत्व लगातार हूटिंग करते रहे. इनमें से एक ने युवती को छूने का प्रयास भी किया. यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ. इसके बाद पुलिस हरकर में आई है. फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 3 टीमें गठित की गई हैं.

बुधवार दोपहर करीब 1 बजे राजधानी लखनऊ में झमाझम बारिश हुई. बारिश का आनंद लेने के लिए लोग जगह-जगह पर बाहर निकल आए. गोमतीनगर स्थित भीमराव अम्बेडकर पार्क के पास सड़क पर भी काफी युवक जमा हो गए. इसमें कई अराजक तत्व भी शामिल थे. अराजक तत्व सड़क से गुजरने वालों पर फब्तियां कसने लगे. साथ ही उन पर सड़क पर जमा पानी फेंकने लगे. इस दौरान एक कार वाले से भी अभद्रता की. तभी वहां से बाइक पर एक युवक-युवती गुजरे. उनको देखकर एक दर्जन से अधिक अराजक युवकों ने पानी फेंकना शुरू कर दिया.

बाइक सवार युवक उनकी इस हरकत को नजरअंदाज कर आगे बढ़ने का प्रयास करने लगा तो अराजक तत्वों ने बाइक घेर ली. एक युवक ने बाइक पकड़ ली. बाइक सवार युवक असंतुलित होकर गिर पड़ा. पीछे बैठी युवती भी पानी में गिर गई. इस दौरान युवती को छूने का भी प्रयास किया गया.

कुछ ही देर में अराजक तत्वों की इस गुंडागर्दी का वीडियो तेजी से वायरल हो गया. सूचना पर पुलिस भी पहुंची. डीसीपी ईस्ट प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर मामले की जांच कराई जा रही है. वहीं देर शाम मीडिया प्रभारी डीसीपी वीना त्यागी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 3 टीमें गठित की गई हैं.

यह भी पढ़ें : लखनऊ और आसपास के 5 जिलों को मिलाकर बनेगा SCR; दिल्ली-नोएडा जैसा हाईटेक डेवलपमेंट, दौड़ेगी मेट्रो, इंडस्ट्री-नई नौकरियां - State Capital Region Bill passed


Last Updated : Aug 1, 2024, 8:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details