पटना:करीब एक दशक के बाद बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. वे मुलाकात के बाद बाहर आने के बाद क्रम में मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से क्षेत्र की जनता और बाकी समस्या को लेकर मुलाकात हुई. नीतीश कुमार ने उन्हें आश्वासन दिया है कि आपका काम हो जाएगा.
सीएम से उनकी मुलाकात अच्छी रही:अनंत सिंह ने कहा कि उन्होंने नीतीश कुमार से साफ कहा कि वे 2025 का चुनाव लड़ेंगे और नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि सीएम से उनकी मुलाकात अच्छी रही. अनंत सिंह ने कहा कि हम मिलने के लिए आये थे. जनता हमको कुछ काम बताया था उसी काम को करवाने के लिए आए थे कि हमारा काम कर दीजिए. नीतीश बाबू ने कहा आपका काम हो जाएगा. हालांकि इस दौरान अनंत सिंह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर पूछे गये सवाल पर कुछ भी जवाब नहीं दिया.
"सीएम नीतीश कुमार से अच्छी मुलाकात हुई है. एक काम करवाने के लिए मुख्यमंत्री से मिलने के लिए आये थे. नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया है कि आपका काम हो जाएगा. 2025 विधानसभा चुनाव मैं लडूंगा."- अनंत सिंह, पूर्व विधायक
सीएम नीतीश की तारीफ की:दोनों नेताओं के रिश्ते अब ठीक होने लगे हैं. सीएम नीतीश से मिलकर अनंत सिंह ने उनकी तारीफ भी की है. अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी अभी एनडीए के साथ और मोकामा की विधायक भी हैं. एक समय था जब नीतीश सरकार ने ही अनंत सिंह को आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जाना पड़ा था और अब नीतीश सरकार में ही उन्हें चुनाव के समय पैरोल भी मिली और अब वो जेल बरी भी हो गए हैं.