हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आनंदिता मित्रा फिर से बनी चंडीगढ़ नगर निगम कमिश्नर, 3 महीने के लिए बढ़ाया गया कार्यकाल - Chandigarh Nagar Nigam Commissioner

पंजाब कैडर से आने वाली आनंदिता मित्रा की चंडीगढ़ नगर निगम कमिश्नर पद पर कार्यकाल 3 महीने और बढ़ा दिया गया है. चंडीगढ़ प्रशासन ने ये निर्णय नगर निगम के अधूरे विकास कार्यों को देखते हुए लिया है.

CHANDIGARH NAGAR NIGAM COMMISSIONER
चंडीगढ़ नगर निगम कमिश्नर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 22, 2024, 4:15 PM IST

चंडीगढ़: शहर की नगर निगम कमिश्नर रह चुकीं आनंदिता मित्रा को 3 महीने और नगर निगम में कमिश्नर के तौर पर सेवाएं देने का नोटिस जारी हुआ है. पंजाब कैडर से आने वाली मित्रा चंडीगढ़ में अपनी सेवाएं देने के बाद एक महीने के लिए छुट्टियों पर गई थी.

3 महीने और देंगी सेवाएं : मित्रा को 3 महीने के लिए एक बार फिर चंडीगढ़ नगर निगम का कमिश्नर नियुक्त किया गया है. चंडीगढ़ प्रशासन ने यह निर्णय नगर निगम के अधूरे विकास कार्यों को देखते हुए लिया है. वहीं नई योजनाओं से जुड़े कामों को गति देने के उद्देश्य से आनंदिता मित्रा को पंजाब से वापस चंडीगढ़ बुलाया गया है.

इसे भी पढ़ें :Video : चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में भारी बवाल, BJP पार्षदों को घसीटकर निकाला गया - Huge Uproar in Chandigarh

नागरिकों और पार्षदों की पसंद है मित्रा : पिछले कार्यकाल में मित्रा के नेतृत्व में स्वच्छता, इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य तरह की परियोजनाओं में तेजी से कम हुआ था, जिसके लिए उन्हें शहर नागरिकों और प्रशासन की और से समर्थन मिला था. इस घोषणा के बाद शहर के सभी पार्षदों की ओर आनंदिता मित्रा को बधाई दी गई. इसके साथ ही उन्होंने अपने अनुभव और नेतृत्व में निगम के कार्यों में और सुधार की उम्मीद जताई है.

पार्षदों ने विश्वास जताया है कि मित्रा की नियुक्ति से शहर के विकास कार्य में तेजी आएगी और प्रशासनिक दक्षता में भी और सुधार देखा जाएगा. वहीं उनकी नामौजूदगी में नगर निगम कमिश्नर का एडिशनल चार्ज डिप्टी कमिश्नर विनय प्रताप सिंह को दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details