राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में अनियंत्रित कार पलटी, बारात में जा रहे 2 युवकों की मौत - ACCIDENT IN BANSWARA - ACCIDENT IN BANSWARA

बांसवाड़ा से मध्य प्रदेश जा रही बारात में शामिल एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई. वहीं, हादसे में 2 युवक घायल हैं, जिनका इलाज जारी है. दोनों युवक अपने ममेरे भाई की बारात में जा रहे थे.

two death in accident
two death in accident

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 24, 2024, 9:20 PM IST

बांसवाड़ा. जिले से मध्य प्रदेश के सैलाना जा रही बारात में शामिल कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 2 युवकी की मौत हुई है. दोनो युवक अपने ममरे भाई की बारात में जा रहे थे. इस घटना से दुल्हे और उसकी बुआ के पूरे परिवार की शादी की खुशियां मातम में बदल गई. घटना के बाद शादी में गए ज्यादातार मेहमान बारात छोड़कर वापस लौट गए.

मृतकों के परिजन बांसवाड़ा के आंबावाड़ी निवासी मुन्नाभाई ने बताया कि उनकी बहन के परिवार के दो बच्चों की मौत हुई है. इसमें आंबावाड़ी के रहने वाले अयान (17)और अल्ताफ (22) हैं. अयान के पिता चना बेचने का काम करते हैं और अल्ताफ के पिता शहर में ऑटो चलाते हैं. उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई मुन्ना के बेटे की शादी थी. इसके लिए सुबह बांसवाड़ा से रतलाम के लिए बारात रवाना हुई थी. हम बारात की बस में सवार थे और कुछ लोग निजी वाहनों से भी बारात में गए थे. रतलाम पहुंचे ही थे कि सूचना मिली कि बच्चों की कार का एक्सीडेंट हो गया है. सैलाना पहुंचे तो पता चला कि सैलाना और धामनोद के बीच में यह दुर्घटना हुई है, जिस कार का एक्सीडेंट हुआ उस में 4 बच्चे सवार थे. उसमें से दो घायल हुए हैं, उनके नाम अलविश और समीर हैं. घायलों को उपचार चल रहा है.

इसे भी पढ़ें-नागौर में कार और ट्रेलर में भीषण भिड़ंत, 3 बच्चों समेत 5 की मौत, 8 घायल - Road Accident In Nagaur

अनियंत्रित कार ने 4 पलटी खाई :मुन्ना भाई ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर वो पहुंचे. वहां मौजूद रतलाम पुलिस ने उन्हें बताया कि कार अनियंत्रित होकर पलट गई थी. कार ने 4 पलटी खाई. इसमें आगे जो बच्चे बैठे थे. उनकी मृत्यु हो गई है, जबकि जो पीछे थे वो घायल हुए हैं. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. कानूनी कार्रवाई के बाद दोनों के शव बांसवाड़ा लाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details