राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

होटल में रंगरेलियां मना रहे थे नेता जी, वीडियो वायरल पर पार्टी ने किया निलंबित - Action on viral video - ACTION ON VIRAL VIDEO

उदयपुर के देहात अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष नत्थे खान का एक आपत्तिजनक वीडियो समाने आया था. इस पर भाजपा नेता नत्थे खान ने अपना बयान जारी करते हुए सफाई दी थी. बीजेपी ने कार्रवाई करते हुए नत्थे खान को पार्टी से निलंबित कर दिया है.

नत्थे खान पार्टी से निलंबित
नत्थे खान पार्टी से निलंबित (ETV Bharat Udaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 13, 2024, 5:51 PM IST

चंद्रगुप्त सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष, भाजपा (ETV Bharat Udaipur)

उदयपुर: बीते दिनों सोशल मीडिया पर उदयपुर देहात अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष रहे नत्थे खान का एक आपत्तिजनक वीडियो तेजी से वायरल हुआ. 64 वर्षीय भाजपा नेता का वीडियो 6 मिनट 50 सेकंड का था, जिसमें वो एक महिला के साथ होटल में आपत्तिजनक स्थित में थे. इस वीडियो को लेकर भाजपा नेता ने एक बयान जारी कर अपनी सफाई भी दी थी. होटल के कमरे का वीडियो सामने आने के बाद मामले में भाजपा प्रदेश इकाई ने अल्पसंख्यक मोर्चा के उदयपुर जिलाध्यक्ष नत्थे खान पठान को तुरंत प्रभाव से उनके पद से निलंबित कर दिया है. बता दें कि नत्थे खान को बीते 10 साल में लगातार तीसरी बार बीजेपी ने अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी थी. सियासत में नत्थे के परिवार का काफी दबदबा रहा है.

भाजपा नेता ने दी थी सफाई : महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी नेता नत्थे खान ने सफाई दी. नत्थे खान का कहना है कि वीडियो में पत्नी के साथ उनका संवाद हो रहा था, ये उनका व्यक्तिगत जीवन है. नत्थे खान ने बताया कि समाजसेवी होने के नाते उनके घर पर कई लोगों का आना-जाना लगा रहता है. किसी ने मोबाइल से उनके वीडियो को वायरल कर दिया. उन्होंने इस मामले में जांच की मांग की है. खान का आरोप है कि कि उन्हें बदनाम करने और राजनीतिक जीवन को खत्म करने के लिए यह कोशिश की गई है. वह अब यह सब करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.

इसे भी पढ़ें-लूणी के पूर्व विधायक महेंद्र सिंह विश्नोई का फेसबुक पेज हैक, अश्लील वीडियो किए पोस्ट

यह था पूरा मामला : जानकारी के अनुसार मामला 9 सितंबर का है, जब देर रात खुद नत्थे खान ने अपने वाट्सअप ग्रुप पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो ग्रुप में आते ही कार्यकर्ताओं ने उसे डाउनलोड कर लिया और देखने ​लगे. वहीं, कुछ कार्यकर्ताओं ने नत्थे खान को मामले की जानकारी दी, तो उन्होंने तुरंत वीडियो को ग्रुप से हटाया, लेकिन तब तक वीडियो अन्य ग्रुप में वायरल हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details