उदयपुर: बीते दिनों सोशल मीडिया पर उदयपुर देहात अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष रहे नत्थे खान का एक आपत्तिजनक वीडियो तेजी से वायरल हुआ. 64 वर्षीय भाजपा नेता का वीडियो 6 मिनट 50 सेकंड का था, जिसमें वो एक महिला के साथ होटल में आपत्तिजनक स्थित में थे. इस वीडियो को लेकर भाजपा नेता ने एक बयान जारी कर अपनी सफाई भी दी थी. होटल के कमरे का वीडियो सामने आने के बाद मामले में भाजपा प्रदेश इकाई ने अल्पसंख्यक मोर्चा के उदयपुर जिलाध्यक्ष नत्थे खान पठान को तुरंत प्रभाव से उनके पद से निलंबित कर दिया है. बता दें कि नत्थे खान को बीते 10 साल में लगातार तीसरी बार बीजेपी ने अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी थी. सियासत में नत्थे के परिवार का काफी दबदबा रहा है.
भाजपा नेता ने दी थी सफाई : महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी नेता नत्थे खान ने सफाई दी. नत्थे खान का कहना है कि वीडियो में पत्नी के साथ उनका संवाद हो रहा था, ये उनका व्यक्तिगत जीवन है. नत्थे खान ने बताया कि समाजसेवी होने के नाते उनके घर पर कई लोगों का आना-जाना लगा रहता है. किसी ने मोबाइल से उनके वीडियो को वायरल कर दिया. उन्होंने इस मामले में जांच की मांग की है. खान का आरोप है कि कि उन्हें बदनाम करने और राजनीतिक जीवन को खत्म करने के लिए यह कोशिश की गई है. वह अब यह सब करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.