हल्द्वानी: नैनीताल निवासी एक मासूम की सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है. बताया जा रहा है कि मासूम ने घर में रखेा डीजल पी लिया था. जिसे उसकी हालत खराब हो गई. परिवार वाले सुशील तिवारी अस्पताल ले आए, जहां उसकी मौत हुई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
डीजल पीने से मासूम की मौत, मुक्तेश्वर में अधेड़ ने संदिग्ध परिस्थितियों में तोड़ा दम - HALDWANI CRIME NEWS
मासूम का परिवार मजदूरी का कार्य करता है, शुक्रवार शाम घटी घटना
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 14, 2024, 10:11 PM IST
पुलिस के मुताबिक नेपाल निवासी तस्वीर परिवार के साथ नैनीताल में रहता था. वह यहां पर पत्नी संग मजदूरी का कार्य करता है.तस्वीर ने बताया कि गुरुवार शाम को घर के अंदर ही उसकी दो साल की बच्ची मनीषा खेल रही थी. इसी दौरान उसने पास में रखा डीजल पी लिया. जिसके कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई.आनन-फानन में मासूम को बीडी पांडे जिला अस्पताल नैनीताल ले जाया गया. जहां हालत गंभीर होने पर सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा. जहां उसकी शुक्रवार रात मौत हो गई. शनिवार को पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है.
वहीं, मुक्तेश्वर के रामगढ़ निवासी एक अधेड़ की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति हल्द्वानी स्थित अपने बच्चों से मिलने आया था. शनिवार सुबह धूप सेंकने के दौरान उनके सीने में दर्द हुआ. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक बच्ची सिंह (45) पुत्र चंद्र सिंह निवासी रामगढ़ मुक्तेश्वर में खेती करते हैं. उनके दो बच्चे हल्द्वानी किराए के घर में रहकर पढ़ाई करते हैं. साथ ही कपड़े की दुकान में काम करते हैं. शुक्रवार को बची सिंह अपने बच्चों से मिलने आए हुए थे. शनिवार सुबह वह कमरे के बाहर धूप में बैठे थे. इसी दौरान उनके सीने में तेज दर्द हुआ. आनन-फानन में उन्हें बेस अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.