ऋषिकेश:बैराज कॉलोनी में एक हाथी ने मूकबधिर युवक को सूंड से उठाकर सड़क पर फेंक दिया है. गनीमत रही कि हाथी का पैर युवक के ऊपर नहीं पड़ा, जिससे युवक की जान बच गई. घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है. फिलहाल हाथी मीरा बेन की कुटिया से होते हुए गंगा की ओर निकल गया है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है.
हाथी ने मूकबधिर युवक को सूंड से उठाकर सड़क पर फेंका:रविवार की शाम करीब साढ़ें तीन बजे बैराज कॉलोनी में अचानक लोगों ने दांत वाले हाथी (टस्कर) को देखा. हाथी मद मस्त होता हुआ कॉलोनी में घूमने लगा, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया है. लोग अपनी जान बचाने के लिए हाथी से दूर भागने लगे. हाथी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आधे घंटे तक हाथी बैराज कॉलोनी की अलग-अलग गलियों में घूमता रहा. इस दौरान हाथी ने सड़क पर आगे चल रहे एक मूकबधिर युवक को सूंड से उठाकर सड़क पर फेंक दिया.