उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश की आवासीय कॉलोनी में हाथी का उत्पात, मूकबधिर युवक को सड़क पर पटका - ELEPHANT SEEN IN RISHIKESH

बैराज कॉलोनी में हाथी ने एक मूकबधिर युवक को सूंड से उठाकर सड़क पर फेंक दिया है.

ELEPHANT SEEN IN RISHIKESH
आवासीय कॉलोनी में दंतैल हाथी का उत्पात (PHOTO- स्थानीय युवक मनदीप सिंह)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 22, 2024, 5:40 PM IST

ऋषिकेश:बैराज कॉलोनी में एक हाथी ने मूकबधिर युवक को सूंड से उठाकर सड़क पर फेंक दिया है. गनीमत रही कि हाथी का पैर युवक के ऊपर नहीं पड़ा, जिससे युवक की जान बच गई. घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है. फिलहाल हाथी मीरा बेन की कुटिया से होते हुए गंगा की ओर निकल गया है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है.

हाथी ने मूकबधिर युवक को सूंड से उठाकर सड़क पर फेंका:रविवार की शाम करीब साढ़ें तीन बजे बैराज कॉलोनी में अचानक लोगों ने दांत वाले हाथी (टस्कर) को देखा. हाथी मद मस्त होता हुआ कॉलोनी में घूमने लगा, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया है. लोग अपनी जान बचाने के लिए हाथी से दूर भागने लगे. हाथी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आधे घंटे तक हाथी बैराज कॉलोनी की अलग-अलग गलियों में घूमता रहा. इस दौरान हाथी ने सड़क पर आगे चल रहे एक मूकबधिर युवक को सूंड से उठाकर सड़क पर फेंक दिया.

ऋषिकेश की आवासीय कॉलोनी में हाथी का उत्पात (VIDEO- स्थानीय युवक मनदीप सिंह)

विभाग को घटना की नहीं जानकारी:स्थानीय लोगों ने बताया कि हाथी सुबह-शाम कॉलोनी में घुस रहे हैं. ज्यादातर हाथी बैराज पुल से होते हुए बैराज कॉलोनी में आ रहे हैं. वहीं, ऋषिकेश वन क्षेत्राधिकारी जीएस धामंदा ने बताया कि तीन-चार हाथियों का दल राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क क्षेत्र से बैराज पुल पार करके कॉलोनी में आ रहे हैं. लगातार वन विभाग की टीम गश्त कर रही है, जिससे किसी जानमाल की हानि ना हो. उन्होंने कहा कि बैराज कॉलोनी में युवक को सूंड से उठाकर फेंकने की जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details