रामनगर: नैनीताल जिले में कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे रिहायशी इलाकों में आए दिन जंगली जानवरों का आतंक बना रहा है. शुक्रवार को रामनगर वन प्रभाग क्षेत्र में भी कोसी बैराज के पास अचानक से हाथी आ गया था, जिससे कोसी नदी में नहा रहे सैंकड़ों लोगों में भगदड़ सी मच गई थी. हाथी की वजह से ट्रैफिक भी काफी देर तक रूका रहा है.
शुक्रवार शाम को करीब चार बजे के बड़ी संख्या में लोग कोसी नदी में नहा रहे थे, तभी पानी की तलाश में टस्कर हाथी जंगल से निकलकर कोसी बैराज के पास आ गया. टस्कर हाथी को अपनी तरफ आता देख वहां अफरा-तफरी सी मच गई. हर कोई अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगा.