भरतपुर: जिले के बयाना कस्बे के सुभाष चौक क्षेत्र में शनिवार को झुग्गी बस्ती में आग लग गई. इस हादसे में 60 वर्षीय व्यक्ति जिंदा जल गया, जबकि तीन झोपड़ियां पूरी तरह राख हो गईं. स्थानीय निवासी सोनू गुप्ता ने बताया कि सुबह करीब 7:30 बजे आग ने भारत, बत्तो देवी और अशोक कुमार की झोंपड़ियों को अपनी चपेट में लिया.
बयाना कोतवाली थाना एसएचओ बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही टीम भेजी गई थी और मामले की जांच की जा रही है. मृतक भारत ट्रेनों और बसों में कानों से मैल निकालने का काम करता था. आग से भारत नाम के व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे के समय वह अपनी झोपड़ी में सो रहा था. भारत पिछले कुछ दिनों से बीमार था. इस कारण वह बाहर नहीं निकल पाया. आग के कारण तीनों झोपड़ियों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया.