राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बयाना में झुग्गी बस्ती में लगी आग, बुजुर्ग जिंदा जला - ELDERLY MAN BURNT ALIVE IN FIRE

भरतपुर के बयाना कस्बे में झुग्गी बस्ती में आग लगने से एक बुजुर्ग जिंदा जल गया. हादसे में तीन झोपड़ियां जलकर राख हो गई.

Elderly Man Burnt Alive In Fire
बयाना में झुग्गी बस्ती में लगी आग (ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 1, 2025, 2:29 PM IST

भरतपुर: जिले के बयाना कस्बे के सुभाष चौक क्षेत्र में शनिवार को झुग्गी बस्ती में आग लग गई. इस हादसे में 60 वर्षीय व्यक्ति जिंदा जल गया, जबकि तीन झोपड़ियां पूरी तरह राख हो गईं. स्थानीय निवासी सोनू गुप्ता ने बताया कि सुबह करीब 7:30 बजे आग ने भारत, बत्तो देवी और अशोक कुमार की झोंपड़ियों को अपनी चपेट में लिया.

बयाना कोतवाली थाना एसएचओ बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही टीम भेजी गई थी और मामले की जांच की जा रही है. मृतक भारत ट्रेनों और बसों में कानों से मैल निकालने का काम करता था. आग से भारत नाम के व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे के समय वह अपनी झोपड़ी में सो रहा था. भारत पिछले कुछ दिनों से बीमार था. इस कारण वह बाहर नहीं निकल पाया. आग के कारण तीनों झोपड़ियों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया.

पढ़ें: कारोई के पास पहाड़ियों में लगी अज्ञात कारणों से आग, दमकल से बुझाने का प्रयास जारी

छत पर प्लास्टिक ने पकड़ी तेजी से आग :स्थानीय निवासियों ने बताया कि झोंपड़ियों की छतों पर सर्दी-बारिश से बचाव के लिए प्लास्टिक की चादरें डाली गई थी. आग की चपेट में आने से चादरों ने जलकर आग को और बढ़ा दिया. मौके पर चीख-पुकार मचने के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया. सूचना मिलने पर नगर पालिका की फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. पुलिस ने भी घटनास्थल का दौरा किया और घटना की जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details