उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी में बुजुर्ग व्यक्ति की ततैयों के काटने से मौत, ग्रामीणों में दहशत

टिहरी जिले के रियाट गांव में ततैयों के काटने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है.

Elderly Man Dias in Wasp Bite
ततैयों के हमले से बुजुर्ग की मौत (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 10, 2024, 9:21 AM IST

टिहरी: प्रदेश में ततैयों के हमले में कई लोगों जान गंवा चुके हैं. वहीं टिहरी जिले के जौनपुर ब्लॉक के रियाट गांव में एक बुजुर्ग व्यक्ति पर ततैयों ने हमला कर दिया. जिससे बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

टिहरी जिले के जौनपुर ब्लॉक के रियाट गांव में सुरजन सिंह राठौर मवेशियों को चुगाने के लिए जंगल की ओर गए थे, तभी अचानक ततैयों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. साथ ही उनकी गाय और बकरियों पर भी ततैयों द्वारा हमला किया गया. जंगल में घास लेने गई महिला को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने आसपास के लोगों को इसके बारे में बताया.

जिसके बाद ग्रामीण घायल को उप जिला चिकित्सालय ले गए, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के भाई ने बताया कि बेहोशी की हालत में उनके घायल भाई को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी. डॉ. मीता श्रीवास्तव ने बताया कि परिजन घायल बुजुर्ग व्यक्ति को हॉस्पिटल लेकर आए थे, लेकिन बुजुर्ग की हॉस्पिटल लाने से पहले की मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

बता दें कि बीते दिनों सीमांत जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ में भारतीय सीमा से सटे नेपाल के बैतड़ी में ततैयों के झुंड ने एक परिवार पर हमला कर दिया था. ततैयों के हमले में एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई थी, जबकि एक बच्चे समेत दो महिलाएं घायल हो गई थी. जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया.
पढ़ें-ततैयों के हमले में दो मासूमों की गई जान, एक बच्चे समेत दो महिलाएं घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details