पटना: राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के वरीय कर सहायक मनोज झा से छिनतई की घटना हुई. ऑटो में सवार उचक्कों ने सुनसान गली में ले जाकर सोने की चेन छीन ली फिर गाड़ी से धक्का दे दिया. सोने की चेन की कीमत लगभग 2 लाख रुपए होगी. एक झोला भी था जिसमें ऑफिस से संबंधित दस्तावेज थे वो भी ऑटो में ही रह गया. पटना के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कैसे हुई छिनतईः मनोज झा ने बताया कि पूर्णिया से बस पकड़कर सोमवार की सुबह में पटना आए थे. गांधी मैदान से अपने गेस्ट हाउस जाने के लिए ऑटो पकड़ा. ऑटो पर पहले से कुछ उचक्के सवारी के वेष में बैठे थे. राजापुर पुल के पास आए तो ऑटो वाले ने बोला कि आगे के पहिया में हवा कम है. हवा लेनी होगी. मनोज झा ने सहमति दे दी तो फिर वो हवा लेने के बहाने इधर उधर घूमाने लगा. बोरिंग रोड की तरफ सुनसान गली में गाड़ी घुसा दिया. लूटपाट करने के बाद धक्का देकर गिरा दिया.