ETV Bharat / state

आस्था का महापर्व संपन्न, बोधगया में विदेशी मेहमानों ने की छठ पूजा, उगते सूर्य को दिया अर्घ्य - CHHATH PUJA 2024

बिहार आए विदेशियों में भी छठ का क्रेज दिखा. ऑस्ट्रिया मलेशिया के मेहमान सिर पर सूप लिए घाट पहुंचे और उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया.

गया में छठ पूजा
गया में छठ पूजा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 8, 2024, 8:07 AM IST

गया: बिहार के गया में छठ पूजा धूमधाम से संपन्न हो गया. बोधगया में विदेशी मेहमानों के बीच छठ पर्व का क्रेज देखने को मिला. विदेशी मेहमानों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. ऑस्ट्रीया और मलेशिया से पहुंचे विदेशियों ने सिर पर सूप लेकर छठ घाट को पहुंचे. सभी भगवा रंग का वस्त्र धारण किए भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. विदेशियों के द्वारा छठ पूजा करना चर्चा का विषय बना हुआ है.

निरंजना नदी घाट पर दिया अर्घ्यः बता दें कि बोधगया में बड़ी संख्या में विदेशी मेहमान आए हुए हैं. इन विदेशी पर्यटकों का भारतीय सनातनी पर्वों से काफी लगाव देखा जा रहा है. विदेशी पर्यटक छठ पर्व की महिमा जानकर काफी प्रभावित हुए हैं. उन्होंने भी इस पर्व में शामिल होने की ठान ली. अस्ताचलामी और उदयीमान भगवान भास्कर को निरंजना नदी के घाट पर अर्घ्य दिया.

गया में विदेशी मेहमानों ने की छठ पूजा (ETV Bharat)

कई देशों में फैल भारतीय पर्वः विश्व के देशों में भारतीय पर्व त्योहारों का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. पितृ पक्ष में पिंडदान करने लाखों गया पहुंचते हैं. दशहरा पर्व में भी शामिल होते हैं. दीपावली भी मनाते हैं और अब छठ पर्व में भी उनकी आस्था देखी जा रही है. एक नहीं, बल्कि दर्जनों विदेशी मेहमान लोक आस्था के महापर्व छठ में शामिल हो रहे हैं.

घाट पर छठ पूजा करने पहुंचे विदेशी मेहमान
घाट पर छठ पूजा करने पहुंचे विदेशी मेहमान (ETV Bharat)

सूर्य के प्रति आस्था से प्रभावितः विदेशी मेहमानों ने बताया कि भगवान सूर्य के प्रति सनातनी धर्म के लोगों की आस्था अद्भुत है. हमलोग इस तरह की आस्था देखकर काफी प्रभावित हुए हैं. यही वजह रही कि छठ पर्व में पूरी श्रद्धा के साथ शामिल हुए. उदयीमान भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. गुरुवार की संध्या में अस्तचलागामी भगवान सूर्य को भी अर्घ्य दिया था.

"हमें भारतीय सनातनी संस्कृति काफी भा रही है. इसके प्रति आस्था प्रगाढ़ हो रही है. छठ पर्व के बारे में जाना और इसकी महिमा से प्रभावित हुए." -विदेशी मेहमान

यह भी पढ़ेंः

गया: बिहार के गया में छठ पूजा धूमधाम से संपन्न हो गया. बोधगया में विदेशी मेहमानों के बीच छठ पर्व का क्रेज देखने को मिला. विदेशी मेहमानों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. ऑस्ट्रीया और मलेशिया से पहुंचे विदेशियों ने सिर पर सूप लेकर छठ घाट को पहुंचे. सभी भगवा रंग का वस्त्र धारण किए भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. विदेशियों के द्वारा छठ पूजा करना चर्चा का विषय बना हुआ है.

निरंजना नदी घाट पर दिया अर्घ्यः बता दें कि बोधगया में बड़ी संख्या में विदेशी मेहमान आए हुए हैं. इन विदेशी पर्यटकों का भारतीय सनातनी पर्वों से काफी लगाव देखा जा रहा है. विदेशी पर्यटक छठ पर्व की महिमा जानकर काफी प्रभावित हुए हैं. उन्होंने भी इस पर्व में शामिल होने की ठान ली. अस्ताचलामी और उदयीमान भगवान भास्कर को निरंजना नदी के घाट पर अर्घ्य दिया.

गया में विदेशी मेहमानों ने की छठ पूजा (ETV Bharat)

कई देशों में फैल भारतीय पर्वः विश्व के देशों में भारतीय पर्व त्योहारों का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. पितृ पक्ष में पिंडदान करने लाखों गया पहुंचते हैं. दशहरा पर्व में भी शामिल होते हैं. दीपावली भी मनाते हैं और अब छठ पर्व में भी उनकी आस्था देखी जा रही है. एक नहीं, बल्कि दर्जनों विदेशी मेहमान लोक आस्था के महापर्व छठ में शामिल हो रहे हैं.

घाट पर छठ पूजा करने पहुंचे विदेशी मेहमान
घाट पर छठ पूजा करने पहुंचे विदेशी मेहमान (ETV Bharat)

सूर्य के प्रति आस्था से प्रभावितः विदेशी मेहमानों ने बताया कि भगवान सूर्य के प्रति सनातनी धर्म के लोगों की आस्था अद्भुत है. हमलोग इस तरह की आस्था देखकर काफी प्रभावित हुए हैं. यही वजह रही कि छठ पर्व में पूरी श्रद्धा के साथ शामिल हुए. उदयीमान भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. गुरुवार की संध्या में अस्तचलागामी भगवान सूर्य को भी अर्घ्य दिया था.

"हमें भारतीय सनातनी संस्कृति काफी भा रही है. इसके प्रति आस्था प्रगाढ़ हो रही है. छठ पर्व के बारे में जाना और इसकी महिमा से प्रभावित हुए." -विदेशी मेहमान

यह भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.