जगदलपुर: बस्तर लोकसभा सीट में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. आज नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है. भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने मंगलवार को नामांकन का एक सेट दाखिल किया. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने आज सुबह 1 सेट में अपना नामांकन दाखिल किया है. अब दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी शक्ति प्रदर्शन कर नामांकन दाखिल कर रहे हैं.
नामांकन रैली के बहाने शक्ति प्रदर्शन: बस्तर लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस ने कमर कस ली है. नामांकन रैली के जरिए दोनों ही पार्टी के प्रत्याशी शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी मिशन ग्राउंड में आम सभा करने के बाद नामांकन दाखिल करेंगे. भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में खुद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, वन मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओपी चौधरी सहित स्थानीय नेता और बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता शामिल हैं.