बुलंदशहर: बुलंदशहर के पंडावल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विश्राम स्थल के पास अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) के छात्रों ने विरोध-प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप है कि उन्हें राहुल गांधी से मिलने के लिए उनको यहां बुलाया गया था. जब वो यहां पहुंचे तो उनको राहुल गांधी से मिलने नहीं दिया गया. छात्र नेता ने कहा कि अलीगढ़ में राहुल गांधी को कांग्रेस की भारत न्याय यात्रा के दौरान काले झंडे दिखाए जाएंगे.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र नावेद चौधरी ने बताया कि एएमयू के छात्रों को राहुल गांधी से मिलने के लिए बुलंदशहर के छतारी में बुलाया गया था. तय समय पर AMU के पांच छात्रों का प्रतिनिधि मंडल राहुल से मिलने के लिए पहुंच गया, लेकिन राहुल गांधी से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी. नावेद चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी और उनकी टीम इस यात्रा को संभाल नहीं पा रही है, तो वो देश क्या संभालेंगे. उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा अलीगढ़ पहुंचेगी, तो AMU के गेट पर उनको काले झंडे दिखाए जाएंगे.