अमरोहा :धनौरा थाना क्षेत्र स्थित इंटर कॉलेज में शिक्षक की करतूत सामने आई है. आरोप है कि गैर समुदाय के शिक्षक ने 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को शादी के लिए प्रोपोज किया और हाथ पकड़ कर छेड़खानी की. छात्रा ने विरोध किया तो उसे फेल करने की धमकी दी. छात्रा ने यह जानकारी परिजनों को दी तो सन्न रह गए. इसकी भनक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लगी तो वे परिजनों के साथ काॅलेज पहुंचे गए और हंगामा कर दिया. हालांकि परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार लिया है.
बताया गया कि एक इंटर कॉलेज में नंदपुर बीटा गांव निवासी शाहिद गणित पढ़ाता है. वह कक्षा नौ का क्लास टीचर भी है. आरोप है कि 15 दिन पहले शिक्षक शाहिद ने कक्षा नौ की एक छात्रा से प्रेम का इजहार किया. छात्रा ने घर जाकर यह बात अपनी मां को बताई. छात्रा की मां ने कॉलेज पहुंचकर उप प्रधानाचार्य से शिक्षक की शिकायत की, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद आठ दिन पहले शिक्षक ने फिर छात्रा से शादी करने, पढ़ाई का खर्च उठाने, धर्म परिवर्तन कर शादी करने का प्रस्ताव रखा. इस दौरान उसने हाथ पकड़कर छेड़खानी भी. आरोप है कि शिक्षक ने फेल करने और जिंदगी बर्बाद करने की धमकी भी दी.