कोरबा: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की लेटलतीफी और अस्पष्ट ड्राइंग डिजाइन को लेकर जीएम तरुण प्रकाश ने कड़ी नाराजगी जाहिर की. तत्काल सुधार कार्य करने के निर्देश भी दिए. यात्री सुविधाओं के विस्तार की बात पर उन्होंने कहा कि कोरबा में पैसेंजर्स की संख्या काफी कम है. इसके कारण कई लंबी दूरी की ट्रेनों को शुरू करने के लिए विचार चल रहा है. ट्रेनों की लेटलतीफी और कैंसिलेशन के सवाल पर उन्होंने फिलहाल रेल मंडल के अंतर्गत कई विकास कार्यों के प्रोसेस में होने की बात कही है.
रेलवे स्टेशन परिसर में रेल अधिकारियों की ली क्लास: जीएम ने स्टेशन के बाहर कंस्ट्रक्शन विभाग के अधिकारियों की जमकर क्लास लगा दी. कार्य में अस्पष्टता की बात कहते हुए वह बेहद नाराज हुए. उन्होंने कहा कि कौन सा ट्रैफिक किधर से आएगा और फिर वह कहां जाएगा, पार्किंग कहा होगी. इसे लेकर स्पष्टता नहीं है. इस स्थिति को बिना स्पष्ट किए काम कराना उचित नहीं है.
कोरबा में बिलासपुर एसईसीआर जीएम (ETV Bharat Chhattisgarh)
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के जीएम तरुण प्रकाश के साथ डीआरएम राजमल खोईवाल भी कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार कोरबा पहुंचे थे. कोरबा प्रवास के दौरान उन्होंने स्टेशन के अंदर और बाहर का जायजा लिया. उन्होंने स्टेशन के प्रवेश द्वार के सामने चल रहे निर्माण कार्य को समय सीमा में पूरा करने कहा. यह भी कहा कि रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार के सामने दोनों तरफ चल रहे काम के बीच संकरा रास्ता दिया गया है. ऐसे में लोगों को असुविधा होगी. इसकी चौड़ाई बढ़ाई जानी चाहिए.
रेलवे संघर्ष समिति ने भी की मुलाकात (ETV Bharat Chhattisgarh)
यात्री सुविधाओं पर कहा, पैसेंजर की संख्या कम: सुविधा बढ़ाने की बात पर जीएम तरुण प्रकाश ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कोरबा में पैसेंजर की संख्या काफी कम है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य की जरूरतों के अनुसार सुविधाएं जरूर बढ़ाई जाएंगी. फिर चाहे वह कोरबा से रायगढ़ तक पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग हो या फिर कोरबा से दूसरे राज्यों के लिए यात्री ट्रेनों के संचालन का प्रश्न हो.
अमृत भारत स्टेशन योजना का काम देखने कोरबा में एसईसीआर बिलासपुर जीएम (ETV Bharat Chhattisgarh)
जीएम तरुण प्रकाश ने यह भी कहा कि अभी पूरे छत्तीसगढ़ में इंफ्रास्ट्रक्चर और डेवलपमेंट का काम प्राथमिकता पर है. जिसके कारण कई ट्रेनों को लेट और कैंसिल करना पड़ रहा है. आने वाले 1 साल तक यह कार्य चलते रहेंगे. इसके बाद ट्रेन काफी तेज गति से चलेंगी.
कोरबा स्टेशन के अंदर और बाहर का जायजा (ETV Bharat Chhattisgarh)
रेलवे संघर्ष समिति ने भी की मुलाकात: रेल संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधि मंडल भी जीएम से मिला. उन्होंने पूर्व में हुई समीक्षा बैठक के निर्णय को अमल नहीं करने व पिटलाइन को पूर्ण रूप से शुरू करने की बात रखी. उनसे जीएम ने कहा कि पिटलाइन रेलवे बोर्ड का मामला है. वहां से यदि कोई दिशा निर्देश मिलेगा तो आगे काम किया जाएगा. जीएम अपने विशेष सेलून ट्रेन से कोरबा पहुंचे थे. उन्होंने कोयला लदान से जुड़ी समीक्षा की. दीपका, गेवरा कोल साइडिंग का निरीक्षण किया और फिर वापस लौट गए.
रेलवे स्टेशन परिसर में रेल अधिकारियों की ली क्लास (ETV Bharat Chhattisgarh)