शिमला: हिमाचल प्रदेश में 1 जून को लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण में मतदान होगा. लोकसभा चुनाव के साथ ही 6 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव भी हो रहे हैं. आज छठे चरण का चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद बीजेपी कांग्रेस के बड़े नेताओं की रैलियां प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर होंगी. पीएम मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ बीजेपी के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं.
अमित शाह कांगड़ा और ऊना में चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. भाजपा प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने बताया की 25 मई 2024 को केंद्रीय मंत्री अमित शाह हमीपुर और कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहने वाले हैं. अमित शाह ऊना के अम्ब मेला ग्राउंड में सुबह 9:30 बजे और 11:30 बजे जोरावर स्टेडियम जिला कांगड़ा में एक रैली को संबोधित करेंगे. बिहारी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद अमित शाह की रैली कार्यकर्ताओं में जोश का संचार करेगी. इसके अलावा बड़े नेताओं की रैलियां भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र में करवाई जाएंगी, जिसको लेकर जल्द ही शेड्यूल जारी किया जाएगा.
24 मई को पीएम मोदी नाहन और पड्डल में करेंगे रैली
बता दें कि पीएम मोदी 24 मई को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. यहां उनकी दो जनसभाएं होंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला संसदीय क्षेत्र के नाहन में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. शिमला संसदीय सीट से बीजेपी ने वर्तमान सांसद सुरेश कश्यप को अपना प्रत्याशी बनाया है. पीएम मोदी पांच साल बाद नाहन में किसी रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी दोपहर बाद मंडी के पड्डल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. मंडी संसदीय सीट से बीजेपी ने कंगना रनौत को उम्मीदवार बनाया है. प्रधानमंत्री की हिमाचल में दो रैलियां को लेकर हिमाचल बीजेपी तैयारी में जुट गई है. इन दोनों ही सीटों पर बीजेपी को कांटे की टक्कर मिल रही है.