रायपुर : छत्तीसगढ़ में नक्सली समस्या को जड़ से समाप्त करने के टारगेट को लेकर लगातार केंद्र सहित राज्य की भाजपा सरकार आगे बढ़ रही है. इस साल नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई किया. इस दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी सफलताएं भी हाथ लगी हैं. अब इसी मोर्चे को आगे बढ़ाने की रणनीति तैयार करने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 23 अगस्त को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं.
अमित शाह छत्तीसगढ़ आ रहे, जानिए किन मोर्चों पर बनेगी रणनीति - Amit Shah visit Chhattisgarh
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 23 और 24 अगस्त को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे नक्सल विरोधी अभियान को लेकर महत्वपूर्ण बैठक ले सकते हैं. साथ ही आगे की रणनीति को लेकर दिशा निर्देश भी जारी कर सकते हैं.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Aug 16, 2024, 2:13 PM IST
नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा बैठक : जानकारी के मुताबिक, अमित शाह अपने छत्तीसगढ़ दौरे पर नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा बैठक करेंगे. इसके साथ ही नक्सली हिंसा पर नियंत्रण की स्थिति के साथ-साथ प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों की भी समीक्षा करेंगे. अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को देखते हुए पुलिस और गृह विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों ने भी बैठक की तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि, अब तक अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर मिनट 2 मिनट कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है. संभावना है कि एक-दो दिनों में गृह मंत्रालय से अमित शाह का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम जारी हो सकता है.
अधिकारियों से लेंगे विकास कार्यों की जानकारी : समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस एवं गृह विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी छत्तीसगढ़ में नक्सल अभियान और नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी अमित शाह को देंगे. साथ ही नक्सली अभियान को लेकर आगे किस तरह काम करना है, उसके दिशा निर्देश भी केंद्रीय मंत्री अमित शाह की ओर से जारी किए जा सकते हैं.
पिछले बैठक में तय टारगेट की करेंगे समीक्षा : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने पिछले छत्तीसगढ़ दौरे पर राज्य पुलिस और प्रदेश में तैनात केंद्रीय अर्ध सैनिक बल सहित विभिन्न विभागों की बैठक ली थी. उन्होंने नक्सल विरोधी अभियान को लेकर कुछ लक्ष्य निर्धारित किए थे. इनमें नए सुरक्षा कैंप खोलने के साथ ही सड़कों के निर्माण सहित अन्य कार्य शामिल थे. अपने इस दौरे में अमित शाह इन सभी कार्यों की प्रगति की जानकारी अधिकारियों से लेंगे.
छत्तीसगढ़ में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा और लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से मुक्त करने का दावा किया था. अब उसी के तहत नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा खोलकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसमें सरकार और सुरक्षाबलों को सफलता भी मिल रही है.