मिशन 2024 पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जांजगीर चांपा पहुंच गये हैं. जांजगीर चांपा से अमित शाह लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार का आगाज करेंगे.
मिशन 2024 के लिए अमित शाह पहुंचे चांजगीर चांपा, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का गुरु मंत्र
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Feb 22, 2024, 12:48 PM IST
|Updated : Feb 22, 2024, 4:45 PM IST
16:41 February 22
मिशन 2024 के लिए अमित शाह पहुंचे चांजगीर चांपा, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का गुरु मंत्र
15:54 February 22
कोंडागांव से अमित शाह जांजगीर के लिए हुए रवाना
कोंडागांव में लगभग 1 घंटे बंद कमरे में चली बैठक के बाद अमित शाह कोंडागांव से जांजगीर चांपा के लिए रवाना हो गए हैं.
14:58 February 22
कोंडागांव में अमित शाह की सभा शुरु, बस्तर की तीनों लोकसभा सीटों पर मंथन जारी
कोंडागांव: लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. कोंडागांव में हेलीपैड से वे बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ ऑडिटोरियम पहुंचे. यहां तीनों लोकसभा बस्तर, कांकेर और महासमुंद क्लस्टर से 120 कार्यकर्ताओं को वे चुनावी मंत्र दे रहे हैं. नक्सली क्षेत्र होने के चलते भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है.
13:59 February 22
कोंडागांव पहुंचे अमित शाह, बस्तर, कांकेर, महासमुंद क्लस्टर से 120 कार्यकर्ताओं को देंगे चुनावी मंत्र
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोंडागांव पहुंच गए हैं. हेलीपैड से वे बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ ऑडिटोरियम पहुंचे. यहां तीनों लोकसभा बस्तर, कांकेर व महासमुंद क्लस्टर से 120 कार्यकर्ताओं को वे चुनावी मंत्र देंगे. तय समय से वे 1 घंटे देरी से कोंडागांव पहुंचे. नक्सली क्षेत्र होने के चलते भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है.
13:06 February 22
कुछ ही देर में कोंडागांव पहुंचेंगे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचे गए. रायपुर पहुंचने के बाद सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने गुलाब का फूल देकर अमित शाह का स्वागत किया. शाह कोंडगांव के लिए रवाना हो गए हैं.
09:55 February 22
AMIT SHAH LIVE PAGE
रायपुर:केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा चुनावों की तैयारी को लेकर छत्तीसगढ़ का दौरा शुरू कर दिया है. शाह रायपुर, कोंडागांव और जांजगीर चांपा में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को एक्टिव करने छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. रायपुर में पहले बीजेपी नेताओं से मिलेंगे. उसके बाद कोंडागांव पहुंचेंगे. कोंडागांव ऑडिटोरियम में बीजेपी की क्लस्टर बैठक का दीप जलाकर शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, बस्तर लोकसभा क्लस्टर प्रभारी अजय चंद्राकर मौजूद रहेंगे. कोंडागांव में कार्यक्रम के बाद दोपहर 2 बजे अमित शाह जांजगीर चांपा के लिए रवाना हो जाएंगे.
दोपहर साढ़े 3 बजे अमित शाह जांजगीर चांपा पहुंचेंगे. यहां हाईस्कूल मैदान में शाह विजय संकल्प शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, लोकसभा क्लस्टर प्रभारी राजेश मूणत, ओपी चौधरी सहित कई भाजपा नेता मौजदू रहेंगे.