छिन्दवाड़ा। लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव है. जहां 6 सीटों के लिए मतदान किए जाएंगे. इन 6 लोकसभा सीटों में एक सबसे महत्वपूर्ण सीट छिंदवाड़ा है. जहां बीजेपी के प्रदेश स्तर के नेता से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेता जोर आजमाइश में लगे हैं. इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को एमपी के छिंदवाड़ा दौरे पर पहुंचे. यहां वे रात रुके और दूसरे दिन बुधवार यानि रामनवमी पर छिंदवाड़ा के राम मंदिर में दर्शन-पूजन किए.
रामनवमी के मौके पर राम मंदिर में अमित शाह ने किए दर्शन
गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली जाने से पहले छिंदवाड़ा के ऊंटखाना इलाके में प्राचीन राम मंदिर पहुंचकर भगवान राम के दर्शन किए. इस दौरान उनके साथ मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे. अमित शाह को मंगलवार शाम ही राम मंदिर दर्शन के लिए जाना था, लेकिन अमित शाह ने रोड शो के दौरान राम मंदिर जाने का कार्यक्रम कैंसिल कर दिया था.
निजी होटल में पार्टी कार्यकर्ताओं की ली बैठक
भाजपा सूत्रों ने बताया है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक निजी होटल में छिंदवाड़ा जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक की. जिसमें ऐसे कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था, जो कई दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे थे. उन्हें अमित शाह ने दो टूक कहा है कि छिंदवाड़ा जिले में लोकसभा सीट जीतना पार्टी का लक्ष्य और इस बार जीत नहीं मिली, तो पार्टी कार्यकर्ताओं को सोचने पर मजबूर होना पड़ेगा.
इसी राम मंदिर में स्वामी स्वरूपानंद को मिला था ज्ञान
छिंदवाड़ा के पंडित दिनेश मिश्रा ने बताया की 'शुरुआत में शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के भाई इसी मोहल्ले में रहकर सरकारी नौकरी करते थे और स्वामी स्वरूपानंद भी इसी मंदिर में पानी लेने आया करते थे. इसी दौरान एक किसी महान संत से यहां पर मिले और इसी राम मंदिर में भी फिर भगवान की सेवा करने लगे थे और यही से भी भगवत भक्ति में लीन हो गए थे. यह मंदिर काफी प्राचीन है.