चंडीगढ़:विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी ने पूरी तरह कमर कस ली है. ऐसे में राज्य और राजधानी में केंद्रीय मंत्रियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में रविवार यानी आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं. प्रशासन ने शाह के आगमन की तैयारियां पूरी कर ली है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की भी एक टीम चंडीगढ़ पहुंच चुकी है. उसी टीम की निगरानी में सारी तैयारियां की गई है.
ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी: अमित शाह के दौरे को लेकर चंडीगढ़ पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है. ट्रैफिक एडवाइजरी ने दक्षिण मार्ग पर एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट से ट्रिब्यून चौक और पूर्व मार्ग पर ट्रिब्यून चौक से ट्रांसपोर्ट लाइट प्वाइंट, मध्य मार्ग पर रेलवे लाइट प्वाइंट, शास्त्री नगर लाइट प्वाइंट, किशनगढ़ चौक, पुलिस स्टेशन मनीमाजरा चौक से शिवालिक गार्डन की तरफ व रेलवे लाइट प्वाइंट से मटका चौक की तरफ 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक और शाम 4 से 6 बजे तक ट्रैफिक रूटों में बदलाव किया है.
अमित शाह का शेड्यूल: बता दें कि अमित शाह दोपहर 12.30 बजे से 1.30 बजे के बीच मनीमाजरा के शिवालिक गार्डन में शहर की 24 घंटे जलापूर्ति परियोजना का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद चंडीगढ़ सचिवालय में प्रशासक और अधिकारियों के साथ शहर से जुड़े मुद्दों को लेकर बैठक भी करेंगे.