हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार के अक्षय को अमेरिका से किया गया डिपोर्ट, घरवाले बोले- नहीं पता बेटा कैसे पहुंचा USA - HISAR AKSHAY DEPORTED FROM US

हरियाणा के हिसार के खरड अलीपुर के रहने वाले अक्षय को भी अमेरिका ने अवैध तौर पर अमेरिका जाने पर डिपोर्ट कर दिया है.

America deported Akshay of Kharar Alipur Hisar had reached USA through the donkey route
हिसार के अक्षय डंकी रूट से गए थे अमेरिका (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 5, 2025, 10:27 PM IST

हिसार :अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद अवैध तौर पर अमेरिका में मौजूद प्रवासियों की मुश्किलें बढ़ गई है. काफी पैसे खर्च कर अपने अमेरिकन ड्रीम को पूरा करने के लिए बिना वैध दस्तावेजों के यूएस पहुंचे लोगों को अब अमेरिका ने वापस डिपोर्ट करना शुरू कर दिया है. आज अमेरिका से 104 भारतीय नागरिकों को डिपोर्ट किया गया है जिसमें हिसार के खरड अलीपुर के रहने वाले अक्षय का नाम भी शामिल है.

अक्षय को अमेरिका से किया डिपोर्ट :हिसार के खरड़ अलीपुर के रहने वाले अक्षय को भी अमेरिका से डिपोर्ट किया गया है.अक्षय के दादा निहाल सिंह रिटायर्ड वेटनरी डॉक्टर हैं और अक्षय के पिता सुभाष भिवानी में फोटो स्टेट की दुकान का काम करते हैं और उनकी मां गृहणी हैं. निहाल सिंह के मुताबिक अक्षय लगभग दो साल से कैथल में रहता था उसकी मौसी के जेठ के दो लड़के अमेरिका में रहते हैं. मौसी के यहां अक्षय को पढ़ाई के लिए भेजा था परंतु उन दोनों लड़कों को देख कर वो अमेरिका जाने की बातें करता था.

घरवालों को नहीं थी अमेरिका जाने की जानकारी :उन्होंने बताया कि अक्षय के अमेरिका जाने के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. अमेरिका ने जो लिस्ट भेजी है, उसमें मेरे बेटे का भी नाम है. घर आने के बाद ही पता चल सकेगा कि वो कैसे वहां पहुंचा. उन्होंने बताया कि अक्षय ने नौकरियां पाने के लिए फार्म भी भरे थे, नौकरी के लिए कई टेस्ट भी दिए थे लेकिन वो पास नही हुआ. अक्षय का बड़ा भाई बीकॉम पास है, उसे भी नौकरी नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details