दुर्ग:जिला अस्पताल दुर्ग में हर दिन हजारों की संख्या में मरीज दूर दराज के गांव से इलाज और भर्ती होने आते हैं. अस्पताल परिसर में हर वक्त मरीजों और तमारदारों की भीड़ लगी रहती है. रविवार की सुबह करीब पांच बजे के आस पास मरीजों के लिए खड़ी एम्बुलेंस में अचानक आग लग गई. एम्बुलेंस में लगी आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरी गाड़ी आग की लपटों में घिर गई. गाड़ी में आग लगते ही पूरे अस्पताल परिसर के आस पास काले घने धुएं का गुबार भर गया. मौके पर मौजूद लोगों के बीच अफरा तफरी का माहौल बन गया.
दुर्ग जिला अस्पताल में खड़ी एम्बुलेंस हुई जलकर राख, टल गया बड़ा हादसा - fire in ambulance - FIRE IN AMBULANCE
दुर्ग जिला अस्पताल में बड़ा हादसा होते होते टल गया. अस्पताल परिसर के पार्किंग एरिया में खड़ी एम्बुलेंस में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी की देखते ही देखते पूरी गाड़ी आग की लपटों में घिर गई.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jun 2, 2024, 1:18 PM IST
एंबुलेंस में लगी भीषण आग: हादसे के वक्त गनीमत ये रही कि एम्बुलेंस में कोई मरीज सवार नहीं रहा. एम्बुलेंस खाली था. आग लगने की खबर जैसे ही मौके पर फैली मरीज के परिजन जो आस पास मौजूद थे उनमें दहशत फैल गई. आनन फानन में अस्पताल के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी गई. सूचना के बाद अस्पताल के कर्चमारी मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
समय रहते टल गया हादसा: एम्बुलेंस में लगी आग की लपटे अगर दूसरी गाड़ियों और बिल्डिंग तक पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था. मौके पर पहुंची फायर फाइटर की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. एम्बुलेंस में आग कैसे भड़की अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है. आग लगने की घटना की जांच के लिए अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं.