उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुनस्यारी में ब्रेक फेल होने के बाद सड़क पर पलटी एंबुलेंस, 5 लोग घायल - Ambulance crashes in Munsiyari - AMBULANCE CRASHES IN MUNSIYARI

Ambulance crashes in Munsiyari मुनस्यारी में ब्रेक फेल होने से सड़क पर एंबुलेंस पलट गई. हादसे में एंबुलेंस में सवार चालक समेत 5 लोगों को हल्की चोटें आई है.

Ambulance crashes in Munsiyari
सड़क पर पलटी एंबुलेंस (PHOTO-ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 1, 2024, 10:33 PM IST

पिथौरागढ़: जिले के विकासखंड मुनस्यारी के मदकोट क्षेत्र के भगुना जगह में 108 एंबुलेंस वाहन अनियंत्रित होकर बीच सड़क में पलट गया. गनीमत रही कि हादसे में कोई भी जान माल की हानि नहीं हुई. वहीं झूलाघाट में तीव्र आंधी तूफान के कारण जौलजीबी तिराहे के सामने बड़ा नीम का पेड़ गिर गया. पेड़ गिरने से पीडब्लूडी रेस्ट हाउस का गेट क्षतिग्रस्त हो गया.

मिली जानकारी के मुताबिक, 108 एंबुलेंस वाहन भटकुड़ा गांव से एक पेसेंट को लेकर मदकोट से होते हुए मुनस्यारी की ओर ज रहा था. लेकिन मदकोट भगूना के समीप चालक को एंबुलेंस का ब्रेक फेल होने का पता चलने पर चालक द्वारा एंबुलेंस को पहाड़ी की तरफ सुरक्षित जगह पर मोड़ दिया और वाहन पहाड़ी पर टकराकर बीच रोड में पलट गया. एंबुलेंस में चालक को मिलाकर कुल 5 लोग सवार थे. सभी को हल्की -फुल्की चोटें आई है.

झूलाघाट में आंधी तूफान से क्षतिग्रस्त पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस:शनिवार शाम को झूलाघाट में तीव्र आंधी तूफान चला. आंधी तूफान इतना भयंकर था कि आंधी ने जौलजीबी तिराहे के सामने बड़ा नीम का पेड़ गिरा दिया. आंधी से नीम का पेड़ गिरने से पीडब्लूडी रेस्ट हाउस का गेट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही अन्य पेड़ गिरने से रेस्ट हाऊस में खड़ी झूलाघाट थाने स्टाफ की निजी कार का शीशा और बोनट भी क्षतिग्रस्त हो गया. नीम के पेड़ के गिरने से झूलाघाट की विद्युत लाइन भी टूट गई. आंधी का वेग इस कदर खतरनाक था कि पोस्ट ऑफिस में लगा सरकारी विभाग का 24 बैटरी वाला सोलर सिस्टम पूरी तरह से नष्ट हो गया.

ये भी पढ़ेंःप्रचंड गर्मी के बीच दून में बारिश की बौछारें, हिट वेव से लोगों को मिली राहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details