कोडरमा:आपातकालीन परिस्थितियों में आपकी एक कॉल पर सायरन बजाते हुए घटनास्थल पहुंचकर आपको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने वाली 108 एंबुलेंस की सेवा अगले कुछ दिनों तक आपको नहीं मिलेगी. एंबुलेंस चालक वेतन नहीं मिलने के कारण हड़ताल पर चले गए हैं, जिसके कारण मरीजों को खासा परेशानी हो रही है. सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए राज्य के अन्य अस्पतालों में रेफर किए जा रहे मरीज परेशान हैं.
दरअसल, जिले में आउटसोर्सिंग एजेंसी के तहत काम करने वाले एंबुलेंस के 20 ड्राइवर और 20 मेडिकल टेक्नीशियन अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. एंबुलेंस चालकों ने बताया कि पिछले तीन महीने से एजेंसी के द्वारा उनके वेतन का भुगतान नहीं किया गया है, जिसके कारण उनकी परेशानी बढ़ गई है.