लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के सुप्रीमो ओम प्रकाश राजभर का मुख्तार प्रेम कम नहीं हो रहा है. यही वजह है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को विधायक बनाया. अब बहुचर्चित एंबुलेंस प्रकरण में मुख्तार की सह आरोपी डॉ.अलका राय पार्टी में शामिल करा दिया.
हालांकि विवाद बढ़ने पर पार्टी की ओर से सफाई दी गई है कि अलका राय की ज्वाइनिंग नहीं कराई गई है. दरअसल, शनिवार को मऊ जिले के रतनपुरा में आयोजित रैली में ओमप्रकाश राजभर ने पूर्व भाजपा नेता डॉ. अलका राय को अपनी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई.
अलका राय बहुचर्चित एंबुलेंस प्रकरण में मुख्तार अंसारी के साथ आरोपी हैं. अलका मऊ जिले में भारतीय जनता पार्टी का बड़ा चेहरा रही हैं. हालांकि एंबुलेंस प्रकरण में उनका नाम सामने आने के बाद भाजपा से उन्हें निकाल दिया गया था.
वर्ष 2022 में जब अलका राय को गिरफ्तार किया गया था तब उन्होंने कहा था कि बीते डेढ़ वर्षों से उन्हें एंबुलेंस प्रकरण के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है. एंबुलेंस प्रकरण से मेरा कोई लेना देना भी नहीं रहा है, बावजूद इसके मुझे बेघर कर दिया गया. पिछले डेढ़ सालों में पुलिस को किसी भी तरह मेरे और मुख्तार अंसारी के बीच कोई संबंध नहीं मिला है.