बच्चे ने कर ली खुदकुशी, एक्सीडेंट में पिछले दिनों हुई थी मां की मौत अंबाला : हरियाणा के अंबाला में खुदकुशी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 7वीं क्लास के स्टूडेंट ने खुदकुशी कर ली है. मृतक बच्चे की मां की सड़क हादसे में मौत हो चुकी थी और वो कहता था कि मां उसे नज़र आती है और वो उसे बुला रही है.
स्टूडेंट ने की खुदकुशी :अंबाला सिटी के कुष्ठ आश्रम के पास सातवीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चे ने खुदकुशी कर ली है. मृतक की शिनाख्त 13 वर्षीय विकास के तौर पर हुई है. विकास के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले महीने उनकी मां की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. ऐसे में विकास को इससे गहरा झटका लगा और वो बहुत ज्यादा परेशान रहने लगा था. भाई ने बताया कि विकास अकसर उससे कहता रहता था कि उसे मां नज़र आ रही है और वो उसे बुला रही है. हालांकि वो उसे समझाने की कोशिशें किया करता था लेकिन विकास इतना ज्यादा गम में डूबा हुआ था कि वो मानने के लिए तैयार नहीं था कि उसकी मां अब इस दुनिया में नहीं है. मां को लेकर उसकी परेशानी बढ़ती चली जा रही थी. एक दिन हर रोज की तरह विकास का भाई काम पर गया हुआ था. शाम को घर वापस आने के बाद उसने देखा कि विकास ने खुदकुशी कर ली है.
मां की मौत से परेशान था स्टूडेंट :हैरान-परेशान होकर उसने पूरे मामले की ख़बर अपने आसपास के लोगों को दी. इसके बाद सभी विकास की डेड बॉडी को लेकर शहर के नागरिक अस्पताल पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि विकास अब इस दुनिया में नहीं रहा. पुलिस को भी पूरे मामले की जानकारी दी गई. इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए एसएचओ सुनील वत्स ने बताया की विकास 13 साल का था और पिछले महीने उनके पैतृक गांव में उसकी मां की मौत हो गई थी. इसके बाद विकास और उसका भाई अंबाला वापस आ गए थे, जबकि उनके पिता यूपी में ही थे. जब विकास का भाई अपने काम पर गया तो पीछे से उसने खुदकुशी कर ली. मां की मौत के चलते वो परेशान बताया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Disclaimer :ईटीवी भारत आपसे अपील करता है कि आप ऐसा कदम कभी ना उठाएं. ज़िंदगी में कभी खुशियां आती है, कभी परेशानियां आती है. ऐसे में परेशानियों का डटकर मुकाबला करें, डिप्रेशन में ना जाएं और अगर आप या आपका कोई परिजन किसी वजह से डिप्रेशन में है तो तत्काल मनोचिकित्सक की सलाह लें. यूं अपनी ज़िंदगी से ना हारें.
ये भी पढ़ें :स्टंटबाज़ी पड़ी भारी, ट्रैक्टर का बैलेंस बिगड़ा, युवक की गई जान