अंबाला:हरियाणा सरकार ने हरियाणा-पंजाब को जोड़ने वाले शंभू बॉर्डर को फरवरी माह से लोगों की आवाजाही के लिए बंद किया है. दरअसल, किसान अपनी मांगों के चलते शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर कूच करना चाहते थे. जिसके चलते हरियाणा सरकार ने पंजाब के साथ लगते सभी रास्तों को सील कर दिया था. जहां किसान शंभू बॉर्डर पर पंजाब की ओर बैठे हैं.
आम जन की बढ़ी मुसीबत: वहीं, हरियाणा सरकार ने बेरिकेडिंग करके बॉर्डर को सील कर दिया था. लेकिन इस बीच आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शंभू बॉर्डर तक आकर वापस वाया चंडीगढ़-पंजाब जाना पड़ रहा है. जिसको लेकर लोगों में सरकार के खिलाफ रोष है. शंभू बॉर्डर से कोई पंजाब तो कोई जम्मू जाने वाले लोग आते हैं. लेकिन शंभू बॉर्डर पर पहुंचते ही उन्हें वापस जाना पड़ता है. अब यह शंभू बॉर्डर वीरान होता नजर आ रहा है. कभी यहां पर वाहनों की लंबी कतारें लगी होती थी. क्योंकि शंभू बॉर्डर से दूसरे राज्यों के रास्ते जुड़े हुए हैं.
शंभू बॉर्डर बंद से लोगों को आफत: गौरतलब है कि किसान अपनी मांगों को लेकर शंभू बॉर्डर पर बैठे हुए हैं और दिल्ली की ओर कूच करना चाहते हैं. लेकिन सरकार ऐसा करने से किसानों को रोक रही है. किसान-सरकार के बीच की दौर की बैठकें हो चुकी है, लेकिन सभी बैठक बेनतीजा रही है. जिसका परिणाम आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. कुछ दिन पहले सरकार ने एक रास्ता खोला था, जो शंभू बॉर्डर तक आता है. लेकिन उसका कोई भी फायदा लोगों को नहीं हुआ.