अंबाला:क्या हो जब ब्रैंडिड और महंगी चीजों में भी मिलावट की गई हो. अगर आप भी महंगे कॉस्मेटिक का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. पिछले कुछ समय से मार्केट में नकली चीजों की बिक्री काफी ज्यादा बढ़ी है. बाजार में मिलने वाले असली और नकली प्रोडक्ट देखने में बिल्कुल एक जैसे हैं. जिसकी वजह से प्रोडक्ट के असली और नकली की पहचान करना काफी मुश्किल होता है. ऐसा ही एक मामला हरियाणा के अंबाला से सामने आया है, जहां पर मोहड़ा स्थित फैक्ट्री में नकली शैंपू और क्रीम बनाई जा रही थी.
जल्द होगी आगामी कार्रवाई: मिली जानकारी के अनुसार, अंबाला के मोहड़ा स्थित फैक्ट्री में फूड सेफ्टी, सीआईए, ड्रग एंड कॉस्मेटिक विभाग ने छापेमारी कर नकली शैंपू और क्रीम बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया है. इसके साथ ही जांच टीम ने फैक्ट्री से काफी मात्रा में नकली सामान भी कब्जे में लिया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है. सीआईए के मुताबिक जल्द मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
फैक्ट्री संचालक पर केस दर्ज: सीआईए 2 इंचार्ज नरेश ने बताया की उन्हें सूचना मिली थी कि अंबाला के मोहड़ा स्थित फैक्ट्री में नामी कंपनियों के नकली प्रोडक्ट्स बनाए जा रहे थे. जिसमे फेस क्रीम , शैंपू, फेसवॉश आदि शामिल हैं. जिसके बाद फूड सेफ्टी, CIA, ड्रग एंड कॉस्मेटिक विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से यहां रेड की. फैक्ट्री से काफी मात्रा में रॉ मैटेरियल बरामद हुआ है, जिसके सैंपल की जांच की जा रही है. इस मामले में फैक्ट्री संचालक पर मामला दर्ज कर आगे एक्शन लिया जाएगा.