हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला कैंट में प्रशासन की नाकामयाबी, तीन कॉलोनी के लोग आपस में मरने-मारने को आतुर, जानें क्या है पूरा मामला - Ambala Cantt drainage issue - AMBALA CANTT DRAINAGE ISSUE

Ambala Cantt drainage issue: अंबाला कैंट में प्रशासन की नाकामयाबी के कारण अब अंबाला कैंट की तीन कॉलोनी के लोग आपस में मरने मारने को हुए आतुर हो गए हैं. दरअसल, तीनों कॉलोनियों में पानी निकासी को लेकर सारा विवाद खड़ा हुआ है. पानी निकासी न होने के कारण लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हो गए हैं. विकास पूरी ओर सोनिया कॉलोनी वैसे तो अंबाला कैंट नगर परिषद के अंदर आती है, लेकिन विधान सभा नारायणगढ़ पड़ती है. जिसके कारण ये कॉलोनियां विकास से वंचित है. आलम ये है कि लोगों ने विधानसभा चुनाव से दूरी बना ली है और चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है.

Ambala Cantt drainage issue
Ambala Cantt drainage issue (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 21, 2024, 5:48 PM IST

Updated : Sep 21, 2024, 6:49 PM IST

Ambala Cantt drainage issue (Etv Bharat)

अंबाला:हरियाणा विधानसभा चुनावों के चलते अंबाला कैंट में पानी निकासी का मुद्दा जोरो-शोरों से उठाया जा रहा है. पानी निकासी न होने के चलते तीन कॉलोनियों के लोग आमने-सामने हो गए. तीनों कॉलोनियों के लोगों को आपस में टकराने की नौबत इसलिए आ गई, क्योंकि यहां पर लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हो गए हैं. आजाद नगर, विकास पूरी और सोनिया कॉलोनी के लोग आपस में मरने-मारने को आतुर हो गए हैं. विकास पूरी के लोगों ईटीवी भारत की टीम के साथ अपना दर्द साझा किया है.

स्थानीय लोगों ने जाहिर की नाराजगी: दरअसल, विकास पूरी के लोगों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वैसे तो अंबाला कैंट नगर परिषद में आती है, लेकिन उनकी विधानसभा नारायणगढ़ पड़ती है. जिस कारण वे लगो विकास से तो वंचित है ही, लेकिन नारायणगढ़ से विधायक शैली चौधरी ने कभी इस कॉलोनी में आने की जहमत नहीं उठाई है. वहीं, चुनावी दौर है और ऐसे में सभी पार्टियों के नेताओं द्वारा धुआंधार प्रचार किया जा रहा है.लेकिन इस कॉलोनी में अभी तक कोई कैंडिडेट वोट मांगने तक भी नहीं पहुंचा है. यहां के लोगों का कहना है कि नेताओं के वादे जुमले हैं और जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. जिसके चलते लोग सियासी नेताओं से नाराज है.

स्थानीय निवासियों के प्रशासन पर आरोप: अब विकास पूरी के लोगों का कहना है कि विकास पूरा का सिर्फ नाम-नाम है. लेकिन इस कॉलोनी में अभी तक विकास के नाम पर कोई काम नहीं किया गया है. आजाद नगर वैसे तो आजाद नगर है, लेकिन वो भी अभी तक आजाद नहीं हो पाया है. वहीं, सोनिया कॉलोनी वैसे तो नाम की सोनिया है. लेकिन विकास जैसी कोई बात यहां पर भी नहीं है. विकास पूरी के लोगों का कहना है कि 20 सालों से यहां पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी या कोई नेता नहीं पहुंचा है. उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों से बाढ़ का पानी कॉलोनी में दस फीट तक भर गया था और दो दिन तक बिना खाने के रहना पड़ा था. लेकिन प्रशासन की तरफ से लोगों की कोई सहायता नहीं की गई थी.

नरक का जीवन जी रहे स्थानीय:पानी निकासी न होने के कारण तीनों कॉलोनियों के लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हो गए हैं. गलियों में गंदा पानी खड़ा है. जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. अंबाला कैंट की आजाद नगर का पानी विकास पूरी से होता हुआ सोनिया कॉलोनी में जाता है. लेकिन विकास पूरी में आजाद नगर का पानी जाकर एकत्रित हो गया. वहां के लोगों ने मजबूरन आजाद नगर में बांध लगाकर पानी को रोक दिया.

प्रशासन की लापरवाही से भाईचारा भी प्रभावित: नगर परिषद की टीम पुलिस के साथ जब उस बंध को हटाने के लिए गई तो विकास पूरी के लोगों की उनसे झड़प हो गई. वहीं, सोनिया कॉलोनी के लोग भी विकास पूरी का पानी अपनी ओर नहीं आने देते, जिसकी वजह से विकास पूरी के लोगों ने भी आजाद नगर का पानी रोक दिया. आलम ये है कि यहां पर गंदा पानी तीनों कॉलोनियों में एकत्रित हो गया है. लोगों को बीमारियों का डर सताने लगा है. भाईचारा भी प्रभावित हो रहा है.

ये भी पढ़ें:तोशाम विधानसभा सीट पर चचेरे भाई-बहन में कांटे की टक्कर, धर्मबीर ने श्रुति चौधरी के लिए की वोटिंग अपील - Tosham assembly election

ये भी पढ़ें:कुमारी शैलजा की नाराजगी पर बोले दीपेंद्र हुड्डा- 'कांग्रेस के सभी नेता एक साथ चुनाव-प्रचार में आएंगे नजर' - Deepender Hooda on Kumari Selja

Last Updated : Sep 21, 2024, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details