हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला कैंट एयरपोर्ट के लिए NOC जारी, इन शहरों तक होगी सीधी फ्लाइट - NOC ISSUED FOR AMBALA CANTT AIRPORT

अंबाला कैंट एयरपोर्ट के संचालन के लिए अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एनओसी दे दी है. 15 दिन में लाइसेंस जारी हो सकता है.

Ambala Cantt Domestic Airport gets NOC flights will start soon for this cities
अंबाला कैंट एयरपोर्ट के लिए NOC जारी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 1, 2025, 6:38 PM IST

अंबाला :हरियाणा के अंबाला कैंट डोमेस्टिक एयरपोर्ट को NOC मिल चुकी है और जल्द ही अंबाला से उड़ान शुरू होने वाली है. बताया जा रहा है कि 15 दिन में लाइसेंस जारी हो जाएगा जिसके बाद सीधी उड़ानें शुरू हो जाएंगी.

अंबाला कैंट एयरपोर्ट को मिली एनओसी :अंबाला कैंट एयरपोर्ट के लिए सारी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है. एयरपोर्ट के लिए एनओसी भी मिल चुकी है. 10 से 15 दिन में अंबाला कैंट डोमेस्टिक एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरू हो सकती है. कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बताया कि जिस एजेंसी से हमारा एमओयू हुआ है, वो कह रहे हैं कि 15 दिन में दो फ्लाइट यहां से शुरू हो जाएगी.

अंबाला कैंट एयरपोर्ट के लिए NOC जारी (Etv Bharat)

अंबाला कैंट एयरपोर्ट की जांच :हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अंबाला कैंट डोमेस्टिक एयरपोर्ट का एविएशन अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और इस मौके पर उन्होंने सिविल एविएशन मंत्री के साथ भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अंबाला कैंट एयरपोर्ट पर चर्चा की थी. अनिल विज ने कहा कि अब बस कुछ ही दिनों बाद अंबाला वासियों को डोमेस्टिक एयरपोर्ट की सौगात मिलने जा रही है. अंबाला कैंट का एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है. सिर्फ एक दो कागज पर MOU के साइन होने हैं जिसके बाद 10 से 15 दिन में यहां से सीधी उड़ानें होंगी.

इन जगहों के लिए मिलेगी फ्लाइट :अंबाला कैंट डोमेस्टिक एयरपोर्ट शुरू हो जाने के बाद पहले दो फ्लाइट शुरू होगी. इसमें एक फ्लाइट अंबाला कैंट से जम्मू के लिए और दूसरी अंबाला कैंट से अयोध्या के लिए यहां से शुरू की जाएगी. धीरे-धीरे और भी जगहों के लिए फ्लाइट्स अंबाला से शुरू की जाएगी.

लोगों में खुशी की लहर :वहीं अंबाला एयरपोर्ट जल्द शुरू होने से लोगों में खुशी की लहर है. लोगों का कहना है कि पहले फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली या चंडीगढ़ जाना पड़ता था लेकिन अब अंबाला कैंट में एयरपोर्ट बन जाने से यहीं से सीधी फ्लाइट पकड़ सकेंगे. वहीं एयरपोर्ट बन जाने से आसपास के लोगों को भी रोज़गार मिलेगा.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :हरियाणा के फतेहाबाद में धुंध के चलते नहर में गिरी क्रूजर, 9 लोगों की मौत, 3 की तलाश जारी

ये भी पढ़ें :अचानक से खराब हुआ हरियाणा का मौसम, 10 जिलों में छाया घना कोहरा, आज से बारिश का अलर्ट

ये भी पढ़ें :हरियाणा के 'गब्बर' का 'पुष्पा' अंदाज, बोले- मैं जो बोलता हूं, आत्मा से बोलता हूं, आत्मा की आवाज को दबाया नहीं जा सकता

ABOUT THE AUTHOR

...view details