हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जब हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज को आया गुस्सा..अधिकारियों को दे डाला अल्टीमेटम - Anil Vij ultimatum to officers - ANIL VIJ ULTIMATUM TO OFFICERS

Anil Vij's ultimatum to officers: हरियाणा के गब्बर कहे जाने वाले अनिल विज बड़े दिनों के बाद एक्शन में दिखे. पूर्व गृह मंत्री अनिल विज अचानक अंबाला नगर परिषद पहुंचे और विकास कार्यों का लेखा- जोखा देखने लगे. इस दौरान अनियमितता मिलने पर अधिकारियों को फटकार लगाई और तीन दिन का समय दिया ताकि रेकॉर्ड सही कर लें.

अधिकारियों पर भड़के पूर्व मंत्री अनिल विज
अधिकारियों पर भड़के पूर्व मंत्री अनिल विज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 8, 2024, 11:58 AM IST

Updated : Aug 8, 2024, 4:25 PM IST

अनिल विज को आया गुस्सा (Etv Bharat)

अंबाला: आम लोगों से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज नगर परिषद पहुंचे. नगर परिषद के कार्यों को लेकर अधिकारियों से पूछताछ करने लगे. लेकिन नगर परिषद के अधिकारियों का जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर अनिल विज को गुस्सा आ गया.

क्यों आया गुस्सा: पूर्व गृह मंत्री अनिल विज अचानक नगर परिषद का निरीक्षण करने पहुंच गये. पूर्व गृहमंत्री ने अधिकारियों से पूछा कि विकास कार्यों के लिए जो फंड दिया गया था, उसका क्या हुआ. सैकड़ों विकास कार्यों के लिए फंड दिया गया था जिससे सड़कें, गली, नालियों का निर्माण हो सके. किस विकास कार्य में कितना पैसा खर्च हुआ उसकी जानकारी मांगी. अनिल विज के सवालों का नगर परिषद के अधिकारियों के पास कोई ठोस जवाब नहीं था. अधिकारियों ने सिर्फ एक सूची थमा दी कि ये विकास कार्य हुआ है. अधिकारियों के इस रवैये से अनिल विज को गुस्सा आ गया.

अधिकारियों को अल्टीमेटम (Etv Bharat)

अधिकारियों को अल्टीमेटम:अनिल विज निरीक्षण के दौरान यह जानना चाहते थे कि अलग-अलग विकास कार्यों में कितनी राशि खर्च हुई है ताकि यह पता चल सके कि जो फंड मुहैया कराया गया था उसका सही तरीके से उपयोग हुआ है या नहीं. लेकिन अधिकारियों के पास ऐसी कोई सूची नहीं थी. अधिकारियों ने जो सूची थमायी वो भी आधी अधूरी थी. क्योंकि उसमें उन कार्यों का भी जिक्र था जो अभी लंबित पड़े हैं. ऐसी स्थिति में अनिल विज ने अधिकारियों को अल्टीमटेम देते हुए कहा कि "अगर तीन दिन में उन्हें पूरा रिकॉर्ड ना मिला तो एक बड़ा एक्शन लिया जा सकता है. वो अपने खातों और सूची को सही कर लें, अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें."

ये भी पढ़ें:विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की हर वर्ग को साधने की कोशिश, क्या चुनावी नैया लग पाएगी पार ? - Haryana Assembly Elections

Last Updated : Aug 8, 2024, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details