हजारीबाग:बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के आवास पर छापेमारी जारी है. बीच-बीच में उनकी मां निर्मला देवी के साथ भी ईडी पूछताछ कर रही है. जहां एक और उनके बेटे सुमित कुमार से जानकारी इकट्ठा की जा रही है तो दूसरी ओर जो दस्तावेज बरामद किए गए हैं उसके बारे में भी जानकारी ली जा रही है. इसी बीच निर्मला देवी ने ईटीवी भारत के साथ बात करते हुए कहा कि जांच में ईडी की मदद की जा रही है.
कांग्रेस नेता अंबा प्रसाद की मां निर्मला देवी ने कहा कि ईडी की तरफ से जो भी पूछताछ की गयी है उसका सही तरी के जवाब दिया गया है. ईडी लगातार पूछताछ कर रही है. समय-समय पर पदाधिकारी भी बदले जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जिसने भी गलत किया है उस पर कार्रवाई भी होनी चाहिए. निर्मला देवी ने कहा कि बेटी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. हालांकि उन्होंने इस बात पर चुप्पी साध की उन्हें किन लोगों के द्वारा बदनाम किया जा रहा है.
ईडी ने अंबा प्रसाद के परिवार वालों से रात भर पूछताछ की है. वहीं उनके बेटे सुमित कुमार से दूसरे दिन भी पूछताछ की जा रही है. इसी बीच सुमित और निर्मला देवी की कुछ देर के लिए मुलाकात भी हुई है. मुलाकात करने के बाद सुमित अंदर कमरे में चले गए और मां दूसरे आवास में चली गई.
ये भी पढ़ें: