भोपाल।छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा का उपचुनाव भाजपा और कांग्रेस के लिए वर्चस्व की लड़ाई बन गया था. हालांकि शनिवार को आए चुनाव परिणाम में भाजपा के कमलेश शाह ने कांग्रेस के धीरनशा इवनाती को 3,252 वोटों से हरा दिया. जीत की घोषणा होते ही प्रदेश भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की भीड़ इकट्ठा हो गई. इस मौके पर एमपी के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा भी पहुंचे. सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की शुभकामनाएं दी.
डिप्टी सीएम ने बताई सुशासन की जीत
एमपी के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने अमरवाड़ा में भाजपा की जीत पर मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और प्रदेश संगठन को बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि "कांग्रेस शासनकाल में एमपी एक बीमारु राज्य बन गया था. जिसे भाजपा ने अग्रणी प्रदेश की लाइन में लाकर खड़ा किया है. इसकी का नतीजा है कि आज मध्य प्रदेश में चाहे लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा, यहां तक कि उपचुनाव में भी जनता भाजपा सरकार पर अपना समर्थन जता रही है."
जल्द ही कांग्रेस मुक्त होगा मध्यप्रदेश
डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा कि "लोग छिंदवाड़ा को कमलनाथ का गढ़ कहते थे, लेकिन अब यह कमल का गढ़ बन गया है. भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए यह बहुत खुशी का दिन है. अमरवाड़ा में भाजपा प्रत्याशी का जीतना भाजपा संगठन और सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का असर है. जनता के लिए प्रदेश में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जीत है. अब एमपी में कांग्रेस साफ हो गई है. पहले लोकसभा हारे.. विधानसभा हारे और अब उपचुनाव भी हार गए."
17वें राउंड तक कांग्रेस के पास थी लीड
अमरवाड़ा विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए 20 राउंड तय किए गए थे. इसमें पहले चार राउंड में भाजपा लीड पर रही, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में वोटों की गिनती शुरू होते ही कांग्रेस ने 5वें राउंड से बढ़त बना ली. मतगणना के 17वें राउंड में कांग्रेस के पास 2075 वोटों की लीड थी, लेकिन आखिरी तीन राउंड में परिणाम उलटा हो गया और भाजपा के कमलेश शाह 3252 वोटों से आगे निकल गए. कांग्रेस ने भाजपा की जीत के बाद रिकाउंटिंग की मांग की थी. जिसे कलेक्टर ने खारिज कर दिया.