लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के महामंत्री और राज्यसभा के लिए भाजपा के प्रत्याशी अमरपाल मौर्य ने सोमवार को कहा कि समान नागरिक संहिता भाजपा के लिए एक बड़ा मुद्दा है और महात्मा गांधी की विचारधारा भी इसी से जुड़ी हुई थी. कांग्रेस पार्टी कितना भी महात्मा गांधी के विचारों पर चलने की बात करती हो, लेकिन वास्तविकता यह है कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसने महात्मा गांधी के विचारों को अपनाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें सबसे आगे हैं और सबका साथ सबका विकास का झंडा लेकर चल रहे हैं और समान नागरिक संहिता भी इसका एक हिस्सा है.
भारतीय जनता पार्टी ने रविवार की शाम राज्यसभा के लिए उत्तर प्रदेश से सात उम्मीदवारों की घोषणा की. पिछड़े वर्ग का प्रमुख चेहरा अमरपाल मौर्य भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं. वह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश में महामंत्री भी हैं. प्रत्याशी के तौर पर अपने चयन के बाद अमरपाल मौर्य ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. अमरपाल मौर्य ने खुद को चुने जाने को लेकर कहा कि मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को मौका दिया बहुत बड़ा मौका मिला है. जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष और अन्य प्रमुख नेताओं का आभार जताया. उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता इतना सशक्त बना दिया जाता है कि वह हर कार्यकर्ता को अनेक भूमिकाओं में इस्तेमाल कर सकती है. आने वाले समय में राज्यसभा में जब समान नागरिक संहिता पर चर्चा होगी तो उनका रुख कैसा होगा इस विषय में अमरपाल मौर्य ने कहा कि गांधी जी की भी विचारधारा भी समान नागरिक सहिंता की ही थी. देखा जाए तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही महात्मा गांधी के बताए आदर्शों पर चल रहे हैं कांग्रेस तो केवल उनके नाम को भुनाती रही है.