रांची: हवलदार चौहान हेंब्रम की हत्या के बाद उनके परिजन ने आज शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. राज्य सरकार ने पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाते हुए मुआवजे की घोषणा की. इन सबके बीच इस घटना को लेकर आज जमकर सियासत होती रही. एक तरफ मुख्यमंत्री से पीड़ित परिवार ने मुलाकात की तो वहीं दूसरी ओर इस परिवार से मिलने विपक्षी दल बीजेपी के नेताओं का भी दौरा रहा. इधर, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने 11 अगस्त को चौहान हेंब्रम की हुई हत्या के 7 दिन गुजर जाने के बाद भी हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होने पर सवाल खड़ा किया है.
नेता प्रतिपक्ष ने इसे राज्य सरकार की नाकामी बताते हुए कहा कि आज सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा से पता चला कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन चौहान हेंब्रम के पीड़ित परिवार से अपने रांची स्थित आवास पर मुलाकात की. इस मुलाकात का प्रचार प्रसार पूरे जोर-शोर से किया गया है. जबकि हकीकत यह है कि जब भाजपा झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी एवं असम के मुख्यमंत्री और भाजपा के झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने पीड़ित परिवार से मिलने की सूचना जारी की तो आनन फानन में राज्य सरकार ने चौहन हेंब्रम के परिवार को रातों-रात रांची बुला लिया. यह इस बात का प्रतीक है कि राज्य सरकार भारतीय जनता पार्टी के गरीबों को हक दिलाने के लिए किए गए इस पहल से डर गई है.
नेता प्रतिपक्ष ने चार सवालों पर मांगा सरकार से जवाब