नई दिल्लीः रोहिणी जिले की अमन विहार थाना पुलिस ने एक सनसनीखेज डकैती के मामले को सॉल्व कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है और दो नाबालिगों को भी पकड़ा है. पुलिस टीम ने अपराध में इस्तेमाल एक चाकू की बरामदगी के साथ लूटी गई रकम में से 32 हजार रुपए और पीड़ित का लूटा गया एक मोबाइल भी बरामद कर लिया है.
दरअसल, रोहिणी जिले के एडिशनल डीसीपी पंकज कुमार ने बताया कि बीती 17 अप्रैल को रोहिणी सेक्टर 20 स्थित एमसीडी स्कूल के पास तीन लड़कों द्वारा एक व्यक्ति को चाकू मारने के संबंध में एक पीसीआर कॉल अमन विहार में प्राप्त हुई. स्थानीय पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पाया कि घायल को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
शुरुआती पूछताछ में घायल की पहचान बेगमपुर के रहने वाले प्रवीण के रूप में हुई. पुलिस ने घायल शख्स की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. एसीपी/अमन विहार के नेतृत्व में एसआई प्रशांत, एएसआई जसविंदर, हेड कांस्टेबल मंदीप, हेड कांस्टेबल नरेंद्र, हेड कांस्टेबल सतीश, हेड कांस्टेबल रोहताश, कांस्टेबल विनीत, मीठा लाल और विकास की एक टीम बनाई गई. मामले को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए अमन विहार और डीसीपी/रोहिणी की समग्र निगरानी का गठन किया गया.