राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर की इकलौती विंटेज कार का शादियों में जबरदस्त क्रेज, 3 माह पहले करनी पड़ती है बुकिंग - VINTAGE CAR IN ALWAR

अलवर की इकलौती विंटेज कार की शादियों में बहुत डिमांड रहती है. यह कार जयपुर में होने वाली प्रतियोगिता में भी हिस्सा ले चुकी है.

VINTAGE CAR IN ALWAR
अलवर की इकलौती विंटेज कार की शादियों में जबरदस्त डिमांड (Photo ETV Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 15, 2024, 10:59 AM IST

अलवर: देवउठनी एकादशी के साथ ही फिर से शादियों के सीजन की शुरुआत हो गई है. हर व्यक्ति के जीवन में शादी का पल एक ऐसा पल होता है, जिसे वह अपनी यादों में संजोकर रखना चाहता है, इसके लिए व्यक्ति एक बड़ी रकम भी खर्च करने को तैयार होते है. इन दिनों अलवर की इकलौती विंटेज कार शादियों में चार चांद लगाने का काम कर रही है. यह विंटेज कार सन 1930 की है, जिसे अलवर के एक व्यक्ति ने 1960 में राजा महाराजाओं से खरीद लिया था, आज इस विंटेज कार की डिमांड इतनी है कि लोगों को इसे 3-4 माह पहले ही बुक करना पड़ता है. यह कार अलवर ही नहीं, बल्कि अन्य जगहों पर भी बुकिंग के लिए जा चुकी है. साथ ही यह कार जयपुर में होने वाली विंटेज कार की प्रतियोगिता में भी हिस्सा ले चुकी है.

विंटेज कार के मालिक सतीश सैनी ने बताया कि यह कार अलवर में अपने प्रकार की इकलौती कार है. जिसकी शादियों में डिमांड की जाती है. यह विंटेज कार 1930 मॉडल की है. सैनी ने बताया कि इस विंटेज कार को उसके पिताजी ने 1960 में खरीदा था. अब शादियों में इस कार की जबरदस्त डिमांड है. जिसके चलते हैं लोग करीब 4 महीने पहले ही इसकी बुकिंग करवा देते हैं. अलवर शहर में इस गाड़ी को 21 से 25 हजार रुपए तक बुकिंग पर भेजा जाता है. यदि सावा बड़ा होता है, तो उसी के अनुसार इसका बुकिंग अमाउंट भी बढ़ाया जाता है. उन्होंने बताया यदि गाड़ी को अलवर शहर से बाहर बुकिंग भेजा जाता है, तो उसका सारा खर्च पार्टी द्वारा वहन किया जाता है. बुकिंग पर इस विंटेज कार को खुद सतीश सैनी चलाते है.

पढ़ें: विंटेज और क्लासिक कार एग्जीबिशन में देशभर से 120 कारें होंगी शामिल

बहुत कम है माइलेज:सतीश सैनी ने बताया कि विंटेज कार की डिमांड इतनी है कि इस कार को नीमराना, जयपुर, तिजारा, विराटनगर, दौसा थानागाजी सहित अन्य जगहों पर भी भेजा जाता है, हालांकि इसकी माइलेज के बारे में उन्होंने बताया कि यह पेट्रोल कार है, जोकि प्रति लीटर एक या दो की एवरेज देती है, इसके बावजूद भी इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है. कारण है कि लोग विंटेज कार की माइलेज पर नहीं, बल्कि शादी में चार चांद लगाने पर विश्वास करते है.

अमेरिका से आते हैं विंटेज कार के पार्ट्स : कार मालिक सतीश ने बताया कि विंटेज कार में लगने वाले सभी पार्ट्स अमेरिका से मंगाए जाते हैं. इस गाड़ी का कोई भी पार्ट भारत में उपलब्ध नहीं है. इसी के चलते इस गाड़ी की लागत ज्यादा रहती है. उन्होंने बताया कि इस गाड़ी की सर्विसिंग व पार्ट्स पर वे कई लाख रुपए खर्च कर चुके हैं.

विंटेज कार की प्रतियोगिता में ले चुकी हिस्सा :सतीश सैनी ने बताया कि अलवर की इकलौती विंटेज कार जयपुर में आयोजित होने वाली विंटेज कार की प्रतियोगिता में भी कई बार हिस्सा ले चुकी है. साथ ही प्रतियोगिता में दो बार यह सिल्वर कप भी अपने नाम कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details