अलवर: देवउठनी एकादशी के साथ ही फिर से शादियों के सीजन की शुरुआत हो गई है. हर व्यक्ति के जीवन में शादी का पल एक ऐसा पल होता है, जिसे वह अपनी यादों में संजोकर रखना चाहता है, इसके लिए व्यक्ति एक बड़ी रकम भी खर्च करने को तैयार होते है. इन दिनों अलवर की इकलौती विंटेज कार शादियों में चार चांद लगाने का काम कर रही है. यह विंटेज कार सन 1930 की है, जिसे अलवर के एक व्यक्ति ने 1960 में राजा महाराजाओं से खरीद लिया था, आज इस विंटेज कार की डिमांड इतनी है कि लोगों को इसे 3-4 माह पहले ही बुक करना पड़ता है. यह कार अलवर ही नहीं, बल्कि अन्य जगहों पर भी बुकिंग के लिए जा चुकी है. साथ ही यह कार जयपुर में होने वाली विंटेज कार की प्रतियोगिता में भी हिस्सा ले चुकी है.
विंटेज कार के मालिक सतीश सैनी ने बताया कि यह कार अलवर में अपने प्रकार की इकलौती कार है. जिसकी शादियों में डिमांड की जाती है. यह विंटेज कार 1930 मॉडल की है. सैनी ने बताया कि इस विंटेज कार को उसके पिताजी ने 1960 में खरीदा था. अब शादियों में इस कार की जबरदस्त डिमांड है. जिसके चलते हैं लोग करीब 4 महीने पहले ही इसकी बुकिंग करवा देते हैं. अलवर शहर में इस गाड़ी को 21 से 25 हजार रुपए तक बुकिंग पर भेजा जाता है. यदि सावा बड़ा होता है, तो उसी के अनुसार इसका बुकिंग अमाउंट भी बढ़ाया जाता है. उन्होंने बताया यदि गाड़ी को अलवर शहर से बाहर बुकिंग भेजा जाता है, तो उसका सारा खर्च पार्टी द्वारा वहन किया जाता है. बुकिंग पर इस विंटेज कार को खुद सतीश सैनी चलाते है.
पढ़ें: विंटेज और क्लासिक कार एग्जीबिशन में देशभर से 120 कारें होंगी शामिल