राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर टाइगर मैराथन: फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देने की पहल, देशभर से आए धावक - ALWAR MARATHON

रविवार को अलवर शहर में अलवर टाइगर मैराथन का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ो धावकों ने हिस्सा लिया.

अलवर टाइगर मैराथन का आयोजन
अलवर में मैराथन का आयोजन (ETV Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 9, 2025, 1:28 PM IST

अलवर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देने और अलवर को देश के नक्शे पर लाने के सपने के साथ, रविवार को अलवर शहर में अलवर टाइगर मैराथन का आयोजन किया गया. इस आयोजन में हजारों धावकों ने हिस्सा लिया, जो विभिन्न राज्यों से आए थे. अलवर टाइगर मैराथन का आयोजन अलवर सांसद के उत्सव के तहत रविवार सुबह 6:30 बजे प्रताप ऑडिटोरियम से हुआ. इस आयोजन में 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 21 किलोमीटर की मैराथन, साथ ही 2 किलोमीटर की पैरा मैराथन का भी आयोजन किया गया.

इस दौरान प्रदेश के वन मंत्री संजय शर्मा, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और सेना के अधिकारी भी मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि खेल में सबसे महत्वपूर्ण है खेल भावना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, खिलाड़ियों में खेल भावना को जगाने और फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देने के लिए यह आयोजन किया गया है, ताकि अलवर को टूरिज्म और स्वच्छता के क्षेत्र में दुनिया के नक्शे पर लाया जा सके. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस आयोजन में अलवर शहर ही नहीं, बल्कि देश के विभिन्न राज्यों से प्रसिद्ध धावक भी शामिल हुए हैं.

अलवर टाइगर मैराथन (ETV Bharat Alwar)

इसे भी पढ़ें-सेहत के लिए दौड़ा कोटा, बिरला बोले- शहर वासी बन जाएं कोचिंग के ब्रांड एंबेसडर

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि पहली बार अलवर टाइगर मैराथन का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया, जिसमें कई ऐसे धावक भी थे जिन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपने राज्य और अन्य खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया था. उन्होंने यह भी बताया कि अलवर सांसद खेल उत्सव, भारत सरकार के खेलो इंडिया फिट मूवमेंट का हिस्सा है, जिसके तहत व्यक्ति खेलों के माध्यम से अपनी जिंदगी में सकारात्मकता ला सकते हैं. केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि अलवर सांसद के उत्सव के तहत करीब 20 हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया और इन्हें प्रधानमंत्री के "माय इंडिया पोर्टल" से जोड़कर भविष्य में इन्हें वॉलंटरी कार्य, स्किल ट्रेनिंग और एजुकेशन से जोड़ा जाएगा.

केंद्रीय मंत्री ने दिखाई हरी झंडी (ETV Bharat Alwar)

पहली बार पैरा खिलाड़ियों की मैराथन :अलवर टाइगर मैराथन का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और वन मंत्री संजय शर्मा ने किया. यह अलवर शहर का पहला मौका था जब सैकड़ों पैरा धावकों ने भी इस मैराथन में भाग लिया. खिलाड़ियों में इतनी उत्साही भावना थी कि वे सुबह 5:30 बजे से ही प्रताप ऑडिटोरियम के पास पहुंचकर वॉर्म-अप करते हुए दिखाई दे रहे थे. अलवर टाइगर मैराथन में हिस्सा लेने के लिए न केवल शहरवासी, बल्कि देशभर से लोग उत्साह से आए थे. यहां विभिन्न वर्गों के लोग रजिस्ट्रेशन करने के बाद भाग लेने के लिए पहुंचे. इसमें बच्चे, युवा, महिलाएं, बुजुर्ग और पैरामिलिट्री के जवान भी शामिल थे.

इसे भी पढ़ें-जयपुर मैराथन का 16वां संस्करण, मुख्यमंत्री बोले- खेलेगा राजस्थान, तो बढ़ेगा राजस्थान

अलवर सांसद के उत्सव के तहत आयोजित इस टाइगर मैराथन में सभी प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया. 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन में महाराष्ट्र के कालीदास हिरवे ने 1 घंटे 5 मिनट में पहला स्थान हासिल किया. दूसरे स्थान पर राजस्थान पुलिस के सब इंस्पेक्टर शेर सिंह रहे, जिन्होंने 1 घंटे 6 मिनट में मैराथन पूरी की. वहीं, तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र के संगदेव लाटे ने कब्जा किया. महिला वर्ग में, 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन में उत्तर प्रदेश की धावक नीतू ने पहला स्थान प्राप्त किया. टाइगर मैराथन के विजेताओं को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने पदक और पुरस्कार प्रदान किए.

अगले साल फिर होगा आयोजन :केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि यह खेल आयोजन अगले साल फिर होगा. उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में अलवर टाइगर मैराथन को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने की योजना बनाई जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि जब खिलाड़ी और पर्यटक यहां आते हैं और टूरिस्ट स्पॉट्स पर जाते हैं, तो अलवर का विकास होता है. उन्होंने कहा कि हर साल इस आयोजन के दौरान एक सप्ताह का विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details