अलवर पुलिस ने 40 लाख से ज्यादा कीमत के 143 मोबाइल बरामद कर परिवादियों को लौटाए (Photo ETV Bharat Alwar) अलवर.जिले में पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे एंटीवायरस ऑपरेशन के तहत सीईआईआर पोर्टल पर दर्ज गुमशुदा मोबाइल को ट्रेस करने में अलवर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. जिले में 143 मोबाइल बरामद कर परिवादियों को लौटाए गए.
अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि इस वर्ष 218 मोबाइल गुम हुए थे. इसमें से 143 बरामद कर लिए गए हैं. लौटाए गए मोबाइलों की बाजार में अनुमानित कीमत करीब 40 लाख 4 हजार रुपए है. फोन मिलने से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई. उन्होंने बताया कि बरामद मोबाइल अलग-अलग कंपनियों के हैं.
पढ़ें: पुलिस ने खोए हुए 50 लाख के मोबाइल बरामद कर 201 फरियादियों को लौटाए
शर्मा ने बताया कि किसी भी व्यक्ति का मोबाइल गुम होने पर उसे पोर्टल पर शिकायत दर्ज करानी होगी या साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन नंबर 1930 या अलवर जिले के हेल्पलाइन नंबर 8764874306 पर अपने शिकायत दर्ज कराएं, जिससे कि पुलिस कार्रवाई कर सके.
जरूर कराएं शिकायत दर्ज:एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का मोबाइल गुम हो जाता है, तो उसे पोर्टल पर शिकायत जरूर दर्ज करानी चाहिए. कारण है कि यदि यह मोबाइल किसी अपराध में प्रयुक्त किया जाता है तो उक्त व्यक्ति अपनी दर्ज शिकायत के माध्यम से इस बात को बता सकता है कि मोबाइल पहले ही खो चुका है. इसके अलावा यदि शिकायत दर्ज होती है, तो संभावना है कि पुलिस की सर्च के दौरान मोबाइल परिवादी को फिर से मिल जाए.