अलवर: शहर की एनईबी थाना पुलिस ने महिला से दुष्कर्म मामले में बिजली विभाग के एक रिटायर्ड कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. पीड़ित महिला को आरोपी ने नौकरी दिलाने का झांसा दिया था और फिर उसके साथ अलवर में इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया. एनईबी थानाधिकारी दिनेश चंद ने बताया कि वैशाली नगर थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता ने बीते छह अक्टूबर को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी सरकारी ऑफिस से रिटायर्ड कर्मचारी है. महिला को काम की जरूरत होने पर आरोपी ने काम दिलाने का बहाना बनाया और अपने साथ अलवर ले गए, जहां एनईबी थाना क्षेत्र में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
थानाधिकारी दिनेश चंद ने बताया कि महिला की रिपोर्ट के आधार पर जांच की गई. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी जयपुर का रहने वाला है, लेकिन उसका अलवर आना जान लगा रहता था. इस बीच उसकी मुलाकात पीड़ित महिला से हुई और उसने नौकरी का झांसा देकर उससे नजदीकियां बढ़ाई और उसे बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.