अलवर.गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव जहानपुर में शनिवार को जमीन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस झड़प में कई लोग घायल हो गए. घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोविंदगढ़ ले जाया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. एक युवक की हालत गंभीर होने पर अलवर जिला अस्पताल रेफर किया गया है. इस झगड़े में एक पक्ष के खेमचन्द पुत्र रामजीलाल, रामजीलाल पुत्र भिक्कन, कविता पत्नी खेमचन्द, ओमप्रकाश पुत्र रामजीलाल निवासी जहानपुर एवं मेव समुदाय की परवीना, शाहजहां निवासी जहानपुर घायल हुए हैं. हालातों को देखते हुए पुलिस बल मौके पर तैनात है.
थानाधिकारी मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि क्षेत्र में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं. हालत गंभीर होने पर एक युवक को अलवर रेफर कर दिया गया है. जांच में जो सामने आएगा, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें :जमीन विवाद में बड़े भाई ने छोटे को मारी गोली, अस्पताल में इलाज जारी - Brother Shot In Land Dispute
पीड़ित खेमचन्द ने बताया कि उनका भूमि को लेकर विवाद चल रहा था. जमीन को लेकर उनके ऊपर पहले भी हमला किया गया था, जिसके बाद एसडीएम की मौजूदगी में भूमि पर निशान लगा दिए गए थे. शनिवार की शाम को वो किराए पर ट्रैक्टर मंगाकर अपना खेत जुतवा रहा थे. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग आए और मेरे और मेरे परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. मुश्किल से हमने जान बचाई और परिवार के लोग हॉस्पिटल लेकर आए हैं.
वहीं, दूसरे पक्ष के मौलाना मुबीन अहमद ने बताया कि वो मदरसे में बैठा हुआ था, तभी बाहर करने की आवाज आई. जिस पर उन्हें बच्चों ने बताया कि खेमचंद और कुछ लोग बाहर रास्ते को जोत रहे हैं. मैंने बाहर निकल कर देखा तो वहां पर ट्रैक्टर चल रहा था और वहां पर मेरे भाई की बीवी परवीना खड़ी हुई थी जो उन्हें समझा रही थी कि यहां पर पैमाइश की एप्लीकेशन लगी हुई है. पैमाइश होने के बाद इसे जोत लेना. इसी दौरान खेमचंद ने परवीना पर वार कर दिया और वो वहीं गिर गई. जिसके बाद मैंने 100 नम्बर पर फोन कर दिया.