नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में सर्दी शुरू होते ही धुंध की चादर छाने लगी है. दिल्ली एनसीआर में आज सुबह से ही धुंध दिख रही है दिल्ली में आज AQI 400 के करीब पहुंच गया है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, कल रविवार को इस सीजन की सबसे ठंडी सुबह रही. न्यूनतम तापमान महज 16.5 डिग्री रहा. आईएमडी के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री रहा. यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री रहा. यह सामान्य से एक डिग्री अधिक है.
अगले छह से सात दिनों में तापमान में नहीं आएगी ज्यादा गिरावट :अगले छह से सात दिनों में अब तापमान में और गिरावट आने की संभावना कम है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को आकाश साफ रहेगा, लेकिन मौसमी परिस्थिति कोहरे के अनुकूल बनी हुई है. इस वजह से सुबह मेंं हल्का कोहरा हो सकता है. साथ ही वातावरण में स्मॉग बना रहा सकता है. इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री के आसपास रहेगा. इसके बाद 5 से 9 नवंबर के बीच अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 से 18 डिग्री तक रह सकता है.
आने वाले कुछ दिनों तक धुंध की छाई रहेगी चादर :7 नवंबर तक कोहरा व स्मॉग रह सकता है. इसके बाद भी 8 और 9 को धुंध रहेगी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में सुबह 7:15 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 373 अंक बना हुआ है. जो की गंभीर श्रेणी में आता है. दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 278, गुरुग्राम में 276, गाजियाबाद में 294, ग्रेटर नोएडा में 240 और नोएडा में 304 अंक बना हुआ है.
दिल्ली के 10 इलाकों में AQI लेवल 400 के पार :राजधानी दिल्ली के 10 इलाकों में AQI लेवल 400 से ऊपर पहुंच गया है. आनंद विहार में 432, अशोक विहार में 408, बवाना में 406, जहांगीरपुरी में 412, मुंडका में 402, एनएसआईटी द्वारका में 411, पंजाबी बाग में 404, रोहिणी में 406, विवेक विहार में 418, वजीरपुर में 411 अंक बना हुआ है. दिल्ली के 25 इलाकों में AQI लेवल 300N से ऊपर और 400 के बीच में बना हुआ है.