डिप्टी सीएम के क्षेत्र में बारहवीं बोर्ड एग्जाम में नकल का आरोप, डीईओ ने स्कूल के स्टाफ को ड्यूटी से हटाया,नकल की बात से इंकार - डीईओ ने की जांच
Allegations of cheating मुंगेली के लोरमी में बारहवीं बोर्ड एग्जाम में नकल कराने का मामला सामने आया था.जिसके बाद जिलाशिक्षाधिकारी ने मामले की जांच की.जांच के बाद आरोपी शिक्षिका समेत पूरे स्टाफ को परीक्षा केंद्र से हटाया गया है.वहीं नकल होने की बात से इनकार किया है.Accused Teachers Removed From Duty
डिप्टी सीएम के क्षेत्र में बारहवीं बोर्ड एग्जाम में नकल का आरोप
मुंगेली : डिप्टी सीएम अरुण साव के क्षेत्र में बारहवीं बोर्ड एग्जाम में नकल करवाने का मामला सामने आया था.ये मामला लोरमी के सरकारी स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र का बताया जा रहा है. जहां एक छात्रा ने आरोप लगाया कि परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षक ने अपने पहचान वाले स्टूडेंट्स को नकल करवाई है.सरकारी स्कूल में नकल कराए जाने की शिकायत छात्रा ने एसडीएम से की है.जिसकी जांच के बाद डीईओ ने कहा है कि स्कूल में किसी भी तरह की नकल नहीं हुई है.
निजी स्कूल की छात्रा का गंभीर आरोप : लोरमी विधानसभा के राम्हेपुर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षा का केंद्र बनाया गया है. 1 मार्च को इस स्कूल में बारहवीं हिंदी का पेपर हुआ था.जिसमें सैंकड़ों छात्र और छात्राएं शामिल हुए थे.इन छात्रों में एक निजी स्कूल की छात्रा दीपिका जायसवाल भी थी.दीपिका ने परीक्षा के बाद एसडीएम से शिकायत की.जिसमें लिखित में कहा कि स्कूल के केंद्राध्यक्ष और पर्यवेक्षक ने नकल करवाया है.इसकी जांच की जाए.
छात्रा ने एसडीएम से की शिकायत
'परीक्षा के दौरान जिस मैडम की ड्यूटी हमारे क्लास में नहीं थी उन्होंने अपने जानने वाले छात्रों को प्रश्नों का उत्तर लिखकर बताया है.'-दीपिका जायसवाल, शिकायतकर्ता
शिकायत के बाद डीईओ ने की जांच :छात्रा की शिकायत के बाद राम्हेपुर हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा केंद्र की जांच की गई.जिसमें जिला शिक्षाधिकारी समेत कई अफसर स्कूल में पहुंचे.इस दौरान अफसरों ने परीक्षा केंद्र में ड्यूटी कर रहे शिक्षकों और परीक्षा देने पहुंचे छात्रों का बयान लिया. वहीं इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चतुर्वेदी ने बताया जांच में ये बात सामने आई है कि राम्हेपुर हायर सेकेंडरी स्कूल के जो शिक्षक हैं. उनमें आपस में समन्वय नहीं है.
''आपसी तालमेल नहीं होने के कारण इस तरह की बातें सामने आ रही है. आगामी परीक्षा में वर्तमान में जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है उन्हें तत्काल हटाया जा रहा है. अन्य स्कूलों से परीक्षा में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी.''जीआर चतुर्वेदी,डीईओ
आरोपी शिक्षिका ने भी दी सफाई :वहीं जांच के बाद शिक्षिका मरियम एक्का को स्कूल से हटाकर दूसरी जगह ड्यूटी में भेजा गया है.वहीं इस मामले में आरोपी शिक्षिका ने भी अपना पक्ष रखा है.शिक्षिका की माने तो परीक्षा केंद्र में कोई नकल नहीं हुई है. छात्रा कई बार आने जाने की बात कह रही है.जबकि पर्यवेक्षक होने के नाते मैं एक ही बार स्कूल गई थी.जो भी आरोप लगाए गए हैं,वो बेबुनियाद है.किसी भी छात्र छात्रा को नकल नहीं कराया गया है.