धनबादः कोयलांचल में मारपीट का एक वीडियो बड़ी ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है. मारपीट के इस वीडियो को लेकर इलाके की सियासी हवा गर्म हो गयी है. क्योंकि निर्दलीय प्रत्याशी के द्वारा एक पार्टी के ऊपर इस मारपीट का आरोप लगाया है. वहीं इस वीडियो को लेकर पुलिस ने कहा है कि ये वीडियो मंगवार की है, जिसपर फिलहाल कोई शिकायत नहीं आई है. अगर शिकायत आती है तो मामले में कार्रवाई की जाएगी.
इस वायरल वीडियो को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता नरेंद्र कुमार ने भाजपा के साथ साथ अन्य दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बात की. इस पर भाजपा सांसद ढुल्लू महतो से भी पूछा गया. उन्होंने कहा कि कोई वीडियो नहीं, मुझे इसकी जानकारी नहीं है. इतना कहकर ढुल्लू महतो वहां से निकल गए.
वहीं बाघमारा से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो से भी वायरल वीडियो को लेकर बातचीत की गई. उन्होंने कहा कि इस वीडियो की जानकारी मुझे नहीं है. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव ने कहा कि चुनाव हारने को लेकर धनबाद सांसद ढुल्लू महतो और उनके बड़े भाई भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो घबरा गए हैं. इसलिए लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं.