उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी के अश्लील फोटो-ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पार्टी की ही दो महिलाओं पर लगा आरोप - allegations against BJP Mahila Morcha Agra

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 8, 2024, 5:27 PM IST

आगरा भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप उन्हीं की एक सहयोगी भाजपा नेत्री ने लगाए हैं. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके कुछ अश्लील फोटो व काॅल रिकार्डिंग सहयोगियों ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिए हैं. ALLEGATIONS AGAINST BJP MAHILA MORCHA AGRA

आगरा में भाजपा नेत्री की अश्लील तस्वीरें वायरल.
आगरा में भाजपा नेत्री की अश्लील तस्वीरें वायरल. (Photo Credit-Etv Bharat)

आगरा :ताजनगरी में एक भाजपा नेत्री के अश्लील फोटो और ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिससे भाजपा नेत्री डिप्रेशन में है. भाजपा नेत्री का आरोप है कि एक युवक से उसके निजी वीडियो कॉल के स्क्रीन शॉर्ट और ऑडियो रिकॉर्डिंग उसकी सहयोगी भाजपा नेत्रियों से साझा किए थे. इसके बाद भाजपा नेत्रियों ने वही वीडियो कॉल के स्क्रीन शॉर्ट और ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया में डाल दिए हैं. पीड़िता और आरोपी महिलाएं भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार सिकंदरा क्षेत्र की महिला लंबे समय से भाजपा से जुड़ी है. पीड़ित भाजपा नेत्री के अनुसार तीन साल पहले उसके नंबर पर एक युवक का मैसेज आया था. युवक ने अपना नाम संजय गुर्जर बताया था. पहले हमारी तीन-चार दिन सामान्य बातचीत हुई. इसके एक माह बाद वाट्सअप पर बातचीत होने लगी. इसके बाद युवक ने उसे मिलने के लिए बुलाया. जब मैंने मिलने से इनकार कर दिया तो युवक ने वीडियो कॉल पर बातचीत की. इसके बाद उसने वही स्क्रीन शॉर्ट, वीडियो रिकॉर्डिंग और ऑडियो परिचितों में प्रसारित करने की धमकी दी. इस पर मैंने उसके सभी मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिए. बीते एक जून को महिला मोर्चा की कुछ साथियों से मुझे जानकारी हुई कि मेरे अश्लील फोटो और रिकॉर्डिंग इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. यह सब संजय उर्फ रोहित से लेकर वाट्सएप पर वायरल किए गए हैं.



सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत पर दो महिलाओं और एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. साक्ष्यों के मिलान और आरोपियों के बयान के आधार पर कानून कार्रवाई की जाएगी.


ABOUT THE AUTHOR

...view details