राजनांदगांव : राजनांदगांव से 14 किलोमीटर दूर सुकुलदैहान में डीएमएफ मद से स्वामी आत्मानंद स्कूल बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है. इसके साथ ही पुराने स्कूल को भी रिनोवेट करने का काम होना है. लेकिन इसकी जो तस्वीर सामने आ रही है,उसमें भारी भ्रष्टाचार दिख रहा है. निर्माण कार्य में लीपापोती कर शासकीय राशि का जमकर बंदरबाट करने की आशंका है. जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है.
ठेकेदार पर मनमानी का आरोप :ग्रामीणों का आरोप है कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ सांठगांठ कर ठेकेदार मनमानी कर रहा है. विभागीय कर्मचारियों के मुताबिक पुराने स्कूल भवन में पुराने फर्श को हटाकर टाइल्स लगाना था. लेकिन ठेकेदार ने टाइल्स के नीचे बिना बेस दिए फर्श के ऊपर ही टाइल्स लगा दिया. इसके अलावा स्टीमेट के मुताबिक नई खिड़की और दरवाजा लगाने थे. लेकिन ठेकेदार ने भवन से पुराने दरवाजे नहीं हटाए.