बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हथियार का भय दिखाकर नाबालिग से गैंगरेप, बोली पीड़िता- 'पश्चिम बंगाल से लाया था बिहार' - Sitamarhi News

Sitamarhi Crime: सीतामढ़ी में एक नाबालिग से शादी का झांसा देकर गैंगरेप किया गया है.लड़की का कहना है कि जब वो नहीं मानी तो उसे हथियार का भय दिखाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. पढ़ें पूरी खबर.

हथियार का भय दिखाकर नाबालिग से गैंगरेप, बोली पीड़िता- 'पश्चिम बंगाल से लाया था बिहार'
हथियार का भय दिखाकर नाबालिग से गैंगरेप, बोली पीड़िता- 'पश्चिम बंगाल से लाया था बिहार'

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 5, 2024, 4:55 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में महिलाओं और बच्चियों के साथ उत्पीड़न का मामला लगातार बढ़ रहा है. ताजा मामला जिले के पुपरी थाना क्षेत्र का है. पहले नाबालिग को शादी का प्रलोभन दिया गया , लेकिन जब नाबालिग ने इनकार किया तो उसे हथियार का भय दिखाकर उसके साथ गैंगरेप किया गया.

शादी का झांसा देकर बनाया शिकार: मामला पुपरी थाने में दर्ज कराया गया है. पुलिस को दिए आवेदन में पश्चिम बंगाल की रहने वाली पीड़िता ने उत्तर प्रदेश के देवरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक के साथ ही तीन और लोगों को आरोपी बनाया है.

हथियार का भय दिखा कर गैंगरेप:अपने आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि आरोपी युवक उसे अपने साथ रख स्टेज शो करवाता था, इस दौरान शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता था. जिसके बाद 15 अगस्त 2023 को एक कार्यक्रम के बहाने पीड़िता को बिहार लाया और उसे अपनी बहन के यहां छोड़कर काम का बहाना कर चला गया.

सिर पर रिवॉल्वर रखकर किया घिनौना काम: जिसके बाद पीड़िता ने उससे मिलने का बहुत प्रयास किया, लेकिन उसका पता नहीं चल सका. एक दिन सोशल मीडिया के माध्यम से पीड़िता को जानकारी मिली तो वो उसके पुपरी स्थित घर पर पहुंची, जहां युवक और उसके तीन चार साथी आपस में बैठकर शराब पी रहे थे. लड़की के पहुंचने के बाद आरोपियों ने सिर पर रिवॉल्वर रख उसके साथ गैंगरेप किया.

मामले में कुछ भी बोलने से बच रही पुलिस: जिले के पुपरी थाना क्षेत्र में मामला दर्द होने के बाद भी कोई भी पुलिस पदाधिकारी मामले को लेकर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. मामले को लेकर जब पुपरी एसडीपीओ से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने एसडीपीओ ने फोन नहीं उठाया.

इसे भी पढ़ें-

नाबालिग को घर से खींचकर ले गए, फिर किया गैंगरेप, परिवार वाले बोले- खेत में बेसुध मिली बेटी

मां के सामने किया था बेटी का गैंगरेप, मुजफ्फरपुर में पंचायत ने सुनाया ये फरमान

घर में अकेली युवती से 7 दबंगों ने किया गैंगरेप, जमकर मारपीट: पुलिस में जाने पर मां-बाप, भाई को भी पी

ABOUT THE AUTHOR

...view details