नई दिल्ली/गाजियाबाद :गंगनगर के स्नान घाट के चेंजिग रूम में हिडन कैमरा लगा होने का आरोप है. इसके बाद एफआईआर दर्ज की गई है. एक महिला की शिकायत पर छोटा हरिद्वार मंदिर और घाट के संचालक पर मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला अपनी बेटी के साथ घाट पर नहाने गई थी, जहां महिला को चेंजिग रूम में कैमरा होने की बात पता चलने पर उनके होश उड़ गए.
मामला गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके का है. शिकायत के मुताबिक, पीड़िता थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद की रहने वाली है. 21 मई 2024 को को दोपहर करीब 3.30 बजे वह छोटा हरिद्वार गंगनहर मुरादनगर पर अपनी बेटी के साथ नहाने के लिए आयी थी, उसी दौरान नहाने के बाद महिला चेंजिग रूम में अपने कपड़े चेंज करने गई. शिकायत के मुताबिक, महिला को पता चला कि छोटा हरिद्वार गंगनहर मुरादनगर के संचालक मुकेश ने घाट के चेंजिग रूम के ऊपर कैमरा लगा रखा है. जिसे मुकेश अपने मोबाइल पर ऑनलाइन चलाकर चेंजिंग रूम के अंदर महिलाओं को कपडे़ बदलते हुए बिना कपड़ों के अपने मोबाइल में देखता रहता है.