उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट बार के चुनाव का ऐलान, मतदाता सूची का प्रकाशन 20 फरवरी को - हाईकोर्ट बार के चुनाव 2024

हाईकोर्ट बार के चुनाव का ऐलान हो गया है. मतदाता सूची का प्रकाशन 20 फरवरी को संभावित है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

etv bharat
etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 13, 2024, 6:41 AM IST

प्रयागराज: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए वार्षिक चुनाव (high court bar elections 2024) तीन अप्रैल को होगा. चुनावी प्रक्रिया 20 फरवरी को संभावित मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ शुरू हो जाएगी.

हाईकोर्ट बार के संयुक्त सचिव प्रेस अमरेंदु सिंह के अनुसार एसोसिएशन की एल्डर कमेटी ने कार्यकारिणी द्वारा गठित छह सदस्यीय चुनाव समिति पर सहमति दे दी है, जिसके बाद चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया है. चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 20 फरवरी को संभावित मतदाता सूची जारी की जाएगी, जिस पर 21 से 23 फरवरी तक आपत्तियां ली जाएंगी.

अमरेंदु सिंह के अनुसार 28 फरवरी को मतदाता सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा. पांच से दस मार्च तक नामांकन फार्म जारी किए जाएंगे और इसी दौरान विभिन्न पदों के प्रत्याशी जमानत राशि जमा कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि 11 से 14 मार्च तक नामांकन फार्म दाखिल किए जाएंगे जबकि 15 मार्च को पर्चा वापस लेने की तारीख रखी गई है. 16 एवं 17 मार्च को नामांकन फार्मों की जांच होगी और 18 मार्च को प्रत्याशियों की सूची पर आपत्ति की जा सकती है. 21 मार्च को विभिन्न पदों के प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी. तीन अप्रैल को सुबह 10 से शाम पांच बजे तक मतदान होगा.

ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी मामला : मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट में दी दलील-अंतरिम आदेश से नहीं दी जा सकती अंतिम राहत, सुनवाई अब 15 फरवरी को

ये भी पढ़ेंः Valentine Day 2024 : बनारस में 400 साल पुरानी अजब कहानी, आशिक माशूक की मजार पर दुआ मांगते हैं प्रेमी जोड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details